अक्षय कुमार द्वारा अपनी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के पोस्टर का अनावरण करने के एक दिन बाद ही इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने ये फिल्म छोड़ दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि वो टीम से असंतुष्ट और निराश हैं. ये फिल्म तमिल फिल्म, मुनि 2: कंचना की हिंदी रीमेक है, जिसमें राघव ने भी एक्टिंग भी की थी. फिल्म मेकर ने एक लीडिंग डेली को बताया कि जब फिल्म का पहला पोस्टर उनसे बिना डिस्कस किए हुए ही जारी कर दिया गया, तो वो कितना हर्ट हुए.
एक लीडिंग डेली को उन्होंने बताया. "वो मेरे साथ चर्चा किए बिना मेरी फिल्म का पहला लुक कैसे जारी कर सकते थे? एक निर्देशक के रूप में, मैं सबसे ज्यादा हर्ट हुआ. उनके एंड से कोई कम्युनिकेशन नहीं था. इसने मुझे एक मूर्ख की तरह महसूस कराया, जैसे कि मैं कोई सम्मान डिसर्व ही नहीं करता हूं और जरा भी महत्वपूर्ण नहीं हूं. मैं बस यही चाहता था कि वो मुझे अंधा बनाकर रखने के बजाय मुझे अपडेट रखें."
उन्होंने ये पूछे जाने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि क्या निर्माताओं ने उनके साथ चीजों को सुलझाने की कोशिश की. हालांकि राघव ने ये जरूर साफ कर दिया कि अक्षय के लिए उनके मन में कोई हार्ड फीलिंग नही है. उन्होंने कहा, "मेरे वकील इस मामले को प्रोडक्शन हाउस के साथ सुलझाएंगे. लेकिन अक्षय सर के साथ मेरी कोई बात नहीं है. मैं नहीं चाहता कि वो बुरा महसूस करे क्योंकि वो कैरेक्टर के लिए गहन तैयारी कर रहें है. यही कारण है कि मैं अपनी स्क्रिप्ट उन्हें देने को तैयार हूं."
फिलहाल फिल्म की टीम कथित तौर पर एक नए निर्देशक की तलाश कर रही है. अक्षय के साथ, फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं. इस प्रोजेक्ट को शबीना एंटरटेनमेंट और तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के सहयोग से ए केप ऑफ गुड फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा नियंत्रित किया गया है. ये फिल्म 5 जून, 2020 को स्क्रीन्स पर हिट करेगी.