By  
on  

'मुझे नेशनल अवॉर्ड नहीं चाहिए, मैं चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्म देखने थिएटर जाए' : सलमान खान

फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान एक ऐसा नाम है, जिसके दीवानों की कमी नहीं है। सुपरस्टार्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहने वाले सलमान की फिल्में अमूमन बॉक्सऑफिस पर धमाल जरूर मचाती है। वे एक ऐसे हीरो है जो पिछले 3 दशकों से बॉक्सऑफिस पर अपना दबदबा बनाएं हुए हैं। इतना ही नहीं उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन कमाई भी करती हैं। हालांकि, उन्हें बतौर एक्टर ज्यादा अवॉर्ड्स नहीं मिले हैं। अभी तक उन्हें एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं मिला, इस बारे में उन्होंने बात की। उन्होंने इस सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। 

सलमान ने नेशनल अवॉर्ड न मिलने की बात एक लीडिंग डेली से शेयर की। उन्होंने कहा- 'मुझे नेशनल या कोई और अवॉर्ड्स नहीं चाहिए। मुझे सिर्फ रिवॉर्ड्स चाहिए। जब लोग मेरी फिल्में देखने थिएटर्स में जाते हैं, तो यहीं मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड बन जाता है। पूरा देश मेरी फिल्म देखने थिएटर्स में जाता हैं, इससे बड़ा रिवॉर्ड मेरे लिए कोई नहीं हो सकता'। आपको बता दें कि सलमान की मोस्ट अवेटेड पीरियड फिल्म 'भारत' इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। 

फिल्म 'भारत' के 'जिंदा' गाने के रिलीज होने के मौके पर सलमान ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा - 'कैटरीना इस फिल्म में अपने किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड की हकदार है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है। ये फिल्म कोरियन फिल्म 'ओढ़ टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान को 18 से लेकर 70 साल तक की उम्र का दिखाया जाएगा। 

बात सलमान के वर्कफ्रंट की करे तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' और 'इंशाअल्लाह' है। 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है वहीं, 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग वे अगस्त में शुरू करेंगे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive