By  
on  

पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल पर सलमान खान ने दिया जवाब, ये हैं उनके फेवरेट प्रधानमंत्री

फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी सलमान खान ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की और फिल्म 'भारत' के साथ साथ हमारे देश भारत के बारे में भी बहुत कुछ कहा. सलमान ने कहा कि "प्रधानमंत्री वो अच्छा, जो देश के लिए अच्छा हो. मुझे बाप जी (अटल बिहारी वाजपेयी) बहुत पसंद है, मैं उन्हें पर्सनली जानता भी था, वो बहुत ही अच्छे इंसान भी थे. लास्ट फिल्म जो वो बार बार देखते थे वो 'दबंग' थी." बता दें कि अटल जी का देहांत 16 अगस्त 2018 को हुआ था.  

बॉलीवुड स्टार्स का पॉलिटिक्स में कदम रखना काफी आम है और जब इस बारे में सलमान से पूछा गया तो पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा, "नहीं मुझे कभी कोई पॉलिटिक्स ज्वाइन करने जैसा ऑफर नहीं आया और आएगा भी तो मुझे कोई इंट्रेस्ट नहीं है." 

सलमान ने यह भी कहा कि देशभक्ति हर इंसान में जन्म से ही होती है. सभीं एक हैं, देशभक्त वो है जो ईमानदारी से चले, कोई चोरी, चकारी, मक्कारी, स्कैम करने वाले देशभक्त नहीं हैं. आप देशभक्त हो ही नहीं सकते अगर आप कोई स्कैम कर रहे हैं, बेईमानी कर रहे हैं.

फिल्म 'भारत' में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी हैं और यह फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज़ होगी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive