सलमान खान इन दिनों जोरों शोरों से अपनी फिल्म 'भारत' की तैयारियां कर रहे हैं. पोस्टर्स और फिल्म के ट्रेलर से ये बात साफ़ है कि सलमान इस फिल्म में भारत के साल 1964 से लेकर 2010 तक के दौर को दर्शाएंगे और इसके लिए उन्होंने फिल्म में अलग अलग अवतार भी अपनाए हैं. फिल्म में उनकी जवानी का लुक हो या 2010 में उनका बुढ़ापे वाला लुक, सलमान अपने हर लुक में काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं. लेकिन, बता दें कि सलमान के बुढ़ापे वाले लुक पर उनकी मां सलमा ने बेहद मजाकिया कमेंट किया है. सलमान ने बताया कि जब उनकी मां ने फिल्म 'भारत' से उनका ये ग्रे कलर के बालों वाला लुक देखा तो हंसते हुए कहा, 'अगर तू असल ज़िन्दगी में भी दाढ़ी मूंछें बढ़ा लें तो बिलकुल ऐसा ही लगेगा'
दूसरी तरफ सलमान ने बताया कि फिल्म 'भारत' में पिता और बेटे के रिलेशनशिप को भी बहुत ही अच्छी तरह दर्शाया है. और ऐसे में जब उनके पिता सलीम खान के साथ उनकी केमिस्ट्री की बात की तो उन्होंने कहा, "डैड के साथ कुछ नहीं बदला, जब हम छोटे थे तब से ही हमें ज्यादा टाइम मिला है साथ में. जब हम थोड़े बड़े होने शुरू हुए तो डैड उस समय अपने करियर में बहुत बुरा दौर देख रहे थे. एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के बाद वो चार साल उनके लिए बहुत मुश्किल थे. जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि चार साल कोई फिल्म नहीं मिली और फैमिली ही उनके साथ थी, तो वो हमसे और क्लोज़ हो गए. अब हम काफी करीब हैं. जोक्स शेयर करते हैं. उनके दोस्त हमारे दोस्त हैं, हमारे दोस्त उनके दोस्त के भी दोस्त हैं. मैं घर पर नहीं रहता तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती, हम जब भी मिलते हैं दोस्त की तरह मिलते हैं. हम बहुत बाते करते हैं, चिल करते हैं.'
सलमान अपनी फैमिली से कितना क्लोज हैं यह हर कोई जानता हैं और फैमिली को लेकर उनके इमोशन्स भी अक्सर उनके इंटरव्यूज में दिखाई देते हैं. सलमान की फिल्म 'भारत' की बात की जाए तो वो इस साल 5 जून को रिलीज़ होने वाली है जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी हैं.