लोकसभा चुनाव 2019 के बाद 17वीं लोकसभा के गठन की कवायद अब पूरी होने को है, सात चरण के मतदान के बाद आज यानी 23 मई 2019 को परिणाम का दिन भी आ गया है, आम आदमी हो या खास सभी की नज़रें हैं कि सरकार कौन बनाने जा रहा है.
बॉलीवुड सितारों ने भी इस लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, अधिकतर सितारों ने अपने मत का प्रयोग भी किया है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि अनिल कपूर ने इस चुनावी प्रक्रिया में मतदान क्यों नहीं किया, इसको लेकर उनसे एक इवेंट के दौरान सवाल भी किया गया है, इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा है कि ‘वह वोटिंग के दौरान अपने इलाज के लिए म्युनिख में थे, उन्होंने यह भी बताया कि इस इलाज के लिए करीब एक-डेढ़ साल पहले उन्होंने अपॉइंटमेंट लिया था और उस दिन उनकी अपॉइंटमेंट थी.’
One vote can make all the difference. As citizens of this great nation, it is our duty & right to vote. So pls make it a point to vote in the 2019 Lok Sabha elections for a better, brighter & stronger India! #VoteKar @narendramodi https://t.co/GUhG5JWxR4
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 24, 2019
अभिनेता ने आगे कहा है कि ‘ये अपॉइंटमेंट 4 दिनों की होती है, तो उस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी वहीं मौजूद थीं.’
इसके आगे बोलते हुए अभिनेता ने कहा कि ‘मुझे वोट ना दे पाने का अफ़सोस था, इसलिए मैंने जर्मनी में भी कोशिश की, लेगीं वहां संभव ना हो सका, वहां एंबेसी में ऐसी सुविधा नहीं थी कि वे जाकर वहां वोट कर सकें.’
(Source-In.com)