By  
on  

माफिया गैंग के सामने इस पॉपुलर सिंगर ने दिया था अपना डेब्यू परफॉरमेंस, फिर पिता से पड़ी थी मार

गायक कुमार सानू ने कहा है कि उन्होंने पहली बार रेलवे ट्रैक पर परफॉर्म किया था और वह भी एक 'माफिया गैंग' के सामने, और इसके बाद उनके पिता ने उनकी पिटाई भी की थी.

कुमार सानू ने इसका जिक्र कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में किया है. उन्होंने कहा, "मेरा डेब्यू परफॉरमेंस रेलवे ट्रैक पर था जहां एक माफिया गैंग के सामने मुझे कुछ हिंदी गानों को गाने के लिए कहा गया था और उस वक्त वहां करीब 20,000 लोग मौजूद थे."

कुमार सानू ने आगे कहा, "मैं डर-डर के गाया और नाचा भी, खुशकिस्मती से उन्होंने इसे पसंद भी किया, लेकिन मेरे पिता, जो कि एक रूढ़िवादी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं, को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने मुझे एक जोर का तमाचा मारा और कहा कि यह गाने का कोई तरीका नहीं है"

कुमार सानू बॉलीवुड में 25 साल से ज्यादा समय बिता चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 'एक लड़की को देखा', 'जादू है तेरा ही जादू', 'सांसों की जरूरत है जैसे' और 'जब कोई बात बिगड़ जाए' जैसे कई हिट गाने दिए हैं. कुमार साणु के गाने लोग आज भी गुनगुनाना पसंद करते हैं. बता दें कि कुमार सानू वह गीतकार समीर रंजन के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो के आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive