By  
on  

Lok Sabha Elections 2019: प्रकाश राज ने अपनी हार को कहा 'चेहरे पर जोरदार थप्पड़'

एक्टर से नेता बने प्रकाश राज जिन्होंने मोदी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं गंवाया, उन्होंने इलेक्शन के रिजल्ट सामने आने पर अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा "चुनाव परिणाम मेरे चेहरे पर एक "जोरदार थप्पड़" है. एक्टर ने इस बारे में बात की कैसे वह ट्रोल और अपमानित होने के बावजूद, वह मोदी और भाजपा के खिलाफ खड़े थे. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे चेहरे पर जोरदार थप्पड़. ऐसे में और भी गाली-गलौज, ट्रोलिंग और अपमान मेरे रस्ते में आएंगे लेकिन मैं डटा रहूंगा." पूरे सफर में अपने प्रशंसकों का समर्थन पाने पर एक्टर ने ट्वीट में लिखा है, "सेक्युलर इंडिया के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मेरी कठिन यातर की अभी शुरुआत हुई है."

आपको बता दें कि प्रकाश राज 2019 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे. हालांकि, अभिनेता ने अपनी निराशा व्यक्त की और यह जानने के बाद कि वह भाजपा और कांग्रेस से पीछे चल रहे हैं, वह इंटरव्यू में बाहर निकल गए. भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन ने बेंगलुरु सेंट्रल से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा है. वहीं चुनाव आयोग के अनुसार प्रकाश राज 23,980 वोटों से पीछे हैं. नीचे पढ़े उनके द्वारा किया गया ट्वीट:

(यह भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2019: भैयाजी सुपरहिट! कांग्रेसी सुनील जाखड़ को पछाड़ अपनी जीत का झंडा लहराया सनी देओल ने)

दूसरी ओर, देश के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जश्न मनाने के लिए कमर कस रहे हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive