By  
on  

ये है इंडिया' में पार्टिशन की मांग करने वाले डायलॉग से मुश्किल में फंसे मेकर्स

डायरेक्टर लोम हर्ष की फिल्म 'ये है इंडिया' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म एक नए विवाद में फंस गई है। फिल्म को एक डायलॉग के लिए विवाद का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, ये डायलॉग भारत के विभाजन का प्रचार करता है कि देश अपने नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है। फिल्म के ट्रेलर में गैवी चहल को कहता सुना है- 'तो बना दीजिए एक नया पाकिस्तान और निकाल फेकिए बेबस और लाचार लोगों को'। इस डायलॉग को सुनने के बाद पाकिस्तानी यू-ट्यूबर्स वीडियो बनाकर इंडिया को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Image

फिल्म कहती है कि अंतरराष्ट्रीय शांति कानूनों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान में अपनी एयरफोर्स भेजने के बाद भारत शांति की बात नहीं कर सकता है। एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर ने कहा कि भारत भूल गया कि हमने अभिनंदन के प्रति दया कैसे दिखाई और उसे वापस भेज दिया, ये भारत था जो युद्ध के बारे में कह रहा था। 

फिल्म में एक्टर को भारत को गरीब और लाचार कहते देखा जा सकता है, जिसकी वजह से फिल्म पर ऑडियंस का बुरा प्रभाव रहेगा।  फिल्म दोनों तरफ से विवादों में फंसी है। निर्देशक लोम हर्ष और गैवी चहल ने कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया लेकिन विवाद जंगल की आग की तरह फैलता रहा।

आपको बता दें कि ये फिल्म एक एनआरआई पर है जो इंडिया वापस लौटता है लेकिन जहां के हालातों को देखकर उसे बुरा लगता है। फिल्म में एक्टर देश को बदलने के लिए कुछ ऐसे अजीबोगरीब डिसीजन लेता है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive