By  
on  

लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश राज को बेंगलुरु सेंट्रल में मिली जबरदस्त शिकस्त

बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले एक्टर प्रकाश राज को लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें बीजेपी कैंडिडेट पीसी मोहन और कांग्रेस के रिजवान अरशद से करारी हार मिली। वैसे आपको बता दें कि बेंगलुरु सेंट्रल को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। पीसी मोहन यहां से 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस बार भी वे भारी मतों से जीते हैं। 

 

प्रकाश राज ने अपनी हार के बाद एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मेरे गाल पर जोरदार तमाचा पड़ा है। साथ ही ट्रोल, बेइज्जती और गालियां भी सुनने को मिली है। इसके बावजूद भी मैं अपने स्टैंड पर खड़ा रहूंगा और मेरी लड़ाई जारी रहेगी। अब मेरे लिए एक कठिन सफर शुरू हो चुका है। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया'। 

आपको बता दें कि प्रकाश राज, मोदी सरकार के मुख्य आलोचक रहे हैं। उन्होंने मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए भी एक ट्वीट किया था। 

बात प्रकाश राज के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन वे साउथ की चार फिल्मों की शूटिंग में इन दिनों बिजी है। प्रकाश राज ने 2002 में आई फिल्म 'शक्ति- द पॉवर' में छोटा सा रोल प्ले कर बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। हालांकि, उन्हें पहचान 2009 में आई सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने गनी भाई का किरदार निभाया था।

Recommended

PeepingMoon Exclusive