कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83' में अभिनेता दिनकर शर्मा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिन्होंने 1983 विश्वकप फाइनल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
टीम '83 के नए सदस्य की घोषणा निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया की.
#DinkerSharma is all geared up to 'bowl' us over and bat his way to our hearts as Kirti Azad. #CastOf83@KirtiAzadMP @RanveerOfficial @kabirkhankk #MadhuMantena #SajidNadiadwala @vishinduri @RelianceEnt @NGEMovies pic.twitter.com/vZdloQSLAq
— '83 (@83thefilm) May 24, 2019
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83 की शूटिंग 5 जून से ग्लासगो में शुरू होगी। हालांकि टीम पहले से ही प्रैक्टिस कर रही है, तो वही टीम एक हफ्ते के लिए स्कॉटिश बंदरगाह शहर में एक स्थानीय क्रिकेट स्थल पर शूटिंग शुरू करेगी, जिसके बाद अन्य लोकप्रिय स्थान जैसे कि लंदन में ड्यूलविच कॉलेज, एडिनबर्ग क्रिकेट क्लब, केंट में रॉयल टुनब्रिज वेल्स में नेविल ग्राउंड, ओवल क्रिकेट मैदान पर भी फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा।
कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर सिंह की फिल्म '83 हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।
देश की "सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म" के रूप में चिन्हित फिल्म '83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज है।