By  
on  

हार के बाद उर्मिला मातोंडकर ने उन्हें वोट करने वाले सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करने के लिए शेयर किया वीडियो

बी-टाउन एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर जिन्होंने कांग्रेस के लिए मुंबई नार्थ मुंबई में चुनाव लड़ा था, वह भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी से हार गईं हैं.

ऐसे में इलेक्शन में अपनी हार का सामने करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी नेटिज़न्स को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है "आभार..आप सभी के लिए मेरे पास है जो मेरे साथ खड़े थे और जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. मैं अपनी हार में ही खुद को एक विजेता मानती हूं, क्योंकि आप सभी ने मेरे लिए वोट किया. और मैं आपके साथ खड़े रहने का वादा करती हूं और आपको कभी निराश नहीं होने दूंगी. #AapliMumbaichiMulgi."

(यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019: रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर को मिली बुरी हार, लाखों वोटों से रही पीछे)

हार के बाद, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह राजनीति जारी रखने वाली हैं और यह उनके लिए एक शानदार लड़ाई रही है.  वह मानती हैं कि उन्होंने बहुत गरिमा और निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा है. अपनी हार के बाद एक्ट्रेस इसे अपने लिए  'विनम्र शुरुआत' मानती हैं.

इतना ही नहीं उर्मिला ने यह पता लगाने के लिए भी शिकायत दर्ज की है कि क्या ईवीएम में गड़बड़ी थी.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive