निर्देशक आनंद एल.राय की आखिरी मूवी बड़े पर्दे पर ‘जीरो’ थी, उस फिल्म में शाहरुख़ खान मुख्य अभिनेता के तौर पर नज़र आये थे. फिल्म ने दर्शकों को कुछ ज्यादा आकर्षित नहीं किया था. लेकिन लगता है कि फिल्म मेकर्स ने हार नहीं मानी है और अब इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ कर दिया है.
आपको बता दें कि लीडिंग डेली की रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है, बता दें कि फिल्म पूरी वैसी नहीं है जैसी आपने सिनेमाघरों में देखी थी बल्कि फिल्म में एक ट्विस्ट लाया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के शुरुआत में तीन मिनट का इंट्रोडक्शन पार्ट को जोड़ा गया है, जिससे दर्शकों का फिल्म को देखने का नजरिया बदलता है, अब देखने वाली बात यही होगी कि क्या जनता जनार्दन फिल्म के इस नए प्रारूप को पसंद करती है.
Film #Zero is on Netflix with a new beginning!The unseen scene helps understanding the theme and characters.I wish it had been in the theaters too.@aanandlrai ji!Gonna watch it again @iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif for the performances #ZeroOnNetflix @RedChilliesEnt
— Ninad Ajane (@CreativeKalakar) May 21, 2019
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नज़र आयीं थीं.
(Source-Twitter/Indian Express)