आनंद एल राय और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल नहीं रही। फिल्म सुपरफ्लॉप रही। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सभी धरी की धरी रह गई। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर 154 करोड़ ही कमा पाई। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद मेकर्स को अभी भी इससे कुछ उम्मीदें हैं। और यहीं वजह है कि इस फिल्म को डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। लेकिन डिजिटल फ्लेटफॉर्म पर फिल्म को एक ट्वीस्ट के साथ रिलीज किया गया है।
आपको बता दें कि डायरेक्टर आनंद एल राय और प्रोड्यूसर गौरी खान की फिल्म 'जीरो' को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई फिल्म से थोड़ी अलग है, जिसे ऑडियंस द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो डिजिटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज इस फिल्म में मेकर्स ने करीब 3 मिनट का लंबा इंट्रोडेक्शन एड किया है, जो फिल्म को एक अंदाज में पेश करता है। लोगों ने इस फिल्म को डिजिटल फ्लेटफॉर्म पर देखा और उसे पसंद भी किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म को एडिट करने के बजाए थिएटर में भी इसी तरह पेश करना चाहिए था।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'जीरो' की एक नई शुरुआत है। इसमें कई अनसीन सीन्स देखने को मिले। मुझे लगता है कि थिएटर में भी इसे इसी तरह रिलीज किया जाना चाहिए था'। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'नेटफ्लिक्स पर 'जीरो' देखकर लगा कि ये मेरे काफी करीब है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म के सीन में बउआ की बेटी को भी दिखाया जाएगा। इस बेहतरीन फिल्म को बनाने के लिए थैंक्स'। एक यूजर ने लिखा- ''जीरो' का ओपनिंग सीन नेटफ्लिक्स पर। ये सीन क्यों डिलीट किया यार। इतना अच्छा ब्रिज बनता ये दोनों हाफ में। लव इट'। हाल ही में 'जीरो' को चीन में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। वे अब अपने प्रोफेशनल फ्रंट में बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
Film #Zero is on Netflix with a new beginning!The unseen scene helps understanding the theme and characters.I wish it had been in the theaters too.@aanandlrai ji!Gonna watch it again @iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif for the performances #ZeroOnNetflix @RedChilliesEnt
— Ninad Ajane (@CreativeKalakar) May 21, 2019
#Zero on Netflix is very close to how I'd wanted it to be. This is a different cut yet again... I did expect Bauua's scenes with his daughter, alas. Thanks for making this beautiful film, I love it more than you'll ever know. Can I expect a sequel on Netflix? @aanandlrai @iamsrk
— Umera Tariq (@UTariq09) May 21, 2019