By  
on  

पीएम मोदी को स्वरा भास्कर ने जीत पर दी बधाई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स करने लगे कमेंट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बड़बोलेपन के लिए जानी है। वे ट्वीट और स्टेटमेंट्स देकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की अपार जीत के बाद अन्य सेलेब्स की तरह ही स्वरा ने भी ट्वीट कर मोदी को जीत की बधाई। हालांकि, बधाई देना भी उन्हें भारी पड़ा। जैसे ही उन्होंने मोदी को बधाई दी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

स्वरा भास्कर ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट पर लिखा- 'पीएम नरेंद्र मोदी को अप्रत्याशित जीत के लिए बधाई। एक लोकतांत्रिक देश की सिटीजन होने के नाते मैं जनमत का सम्मान करती हूं और उन्हें बधाई देती हूं। साथ ही मैं उनसे उम्मीद करती हूं कि उन्होंने जो सभी को साथ लेकर चलने वाले भारत की बात कही उसपर वे अटल रहेंगे और काम करेंगे। वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, पूरे भारत के। उस भारत के लिए भी जिस भारत के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है'। स्वरा को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। 

एक यूजर ने स्वरा को आढ़े हाथों लेते हुए पूछा- 'इतनी गाली दी हैं उसका हिसाब कौन देगा'। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'यदि बीजेपी को जीतना है विरोधी पार्टी का प्रचार करने स्वरा भास्कर को भेज दो'। एक ने लिखा- 'मुझे लगा तुम कहोगी मेरे पीएम नहीं'। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-  'ओह रियली ? उनके लिए भी जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया? मुझे लगा सबका अपना पीएम है'। 

आपको बता दें कि स्वरा पीएम मोदी और भाजपा की आलोचक रही है। स्वरा ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों के पक्ष में जाकर रैलियां की और सभाओं को संबोधित किया। भी की और लोगों को संबोधित भी किया। ये बात ओर है कि उनके द्वारा की गई चुनावी रैलियों में से एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं करा सका। बात स्वरा के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, सोनम कपूर शिखा तलसानिया लीड रोल में थे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive