By  
on  

राहुल गांधी को हराकर अमेठी में जीत दर्ज करने वाली स्मृति ईरानी को रोनित रॉय ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। वे अमेठी में करीब 55 हजार वोटों से जीती। जीत पर उन्हें ढेरों लोगों से बधाई मिली। इन्हें में से एक स्मृति के को-स्टार रहे एक्टर रोनित रॉय ने भी उन्हें बधाई दी। 

रोनित ने अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'एक नंबर, अमेठी में जीत की कोटी-कोटी बधाई। आजीवन विजयी भव:। आपकी जीत पर बेहद खुश हूं। बहुत-बहुत बधाई। जीत का सफर हमेशा यूं ही चलता रहे'। आपको बता दें कि रोनित और स्मृति ने प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम किया था। शो में दोनों पति-पत्नी यानी मिहिर वीरानी और तुलसी वीरानी की भूमिका में थे। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

EK NUMBER!!! Amethi main Jeet ki koti koti badhai @smritiiraniofficial Aajeevan vijayi bhava

A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on

रोनित की तरह ही टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी स्मृति को बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति के साथ वाली फोटो शेयर कर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल ट्रैक की लाइन लिखा। उन्होंने लिखा- 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक पीढ़ी आती है एक पीढ़ी जाती है... बनती कहानी नई'। 

 

 

आपको बता दें कि स्मृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2000 में टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी। इसके बाद वे 'कविता', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'कुछ..दिल से', 'रामायण', 'तीन बहुरानियां', 'ये है जलवा', 'एक भी नायिका' सहित अन्य सीरियलों में काम किया। 2013 के बाद वे किसी भी शो में नजर नहीं आईं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive