By  
on  

क्या शबाना आजमी और मिथिला पालकर स्टारर रेणुका शहाणे की 'त्रिभंगा' को काजोल करेंगी ज्वाइन?

 रेणुका शहाणे की नेक्स्ट डायरेक्टोरियल फिल्म त्रिभंगा को ज्वाइन करने के लिए काजोल पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में शबाना आजमी और मिथिला पालकर को भी कास्ट किया गया हैं, जिन्होंने 2018 में इरफान और दुलकर सलमान अभिनीत फिल्म कारवां से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. रिपोर्ट है कि काजोल की रेणुका के साथ बातचीत चल रही है और चर्चाएं जोरों पर है. काजोल आखिरी बार हेलिकॉप्टर ईला में स्क्रीन्स पर नजर आई थी. काजोल अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन की पत्नी के रूप में भी दिखाई देंगी. 

त्रिभंगा के बारे बात करे तो, एक करीबी सूत्र ने एक प्रमुख दैनिक को बताया, “रेणुका पिछले कुछ महीनों से काजोल के साथ इस परियोजना पर चर्चा कर रही हैं. उन्हें ये सब्जेक्ट पसंद आया है और मौखिक रूप से वो इसके लिए सहमत हो गई है. औपचारिकताओं को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. फिल्म एक ही परिवार की तीन अलग-अलग पीढ़ियों से तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. रेणुका लंबे समय से स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं और उन्हें कहानी सुनने वालों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.”

सोर्स ने आगे कहा, "पूरी फिल्म मुंबई में सेट है और शूट की जाएगी. यह इस साल के अंत तक फ्लोर्स पर चली जाएगी. तीनों महिला नायक वास्तव में शक्तिशाली चरित्र हैं. शूटिंग के कुछ हफ्ते पहले सेशन और वर्कशॉप शुरू हो जाएगी. फिल्म में मेल एक्टर्स की कास्टिंग फिलहाल चल रही है. यह संभावना नहीं है कि रेणुका के अभिनेता-पति आशुतोष राणा इसमें शामिल होंगे."

इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्मित कर रहें है. बता दें, पूरे 10 साल बाद त्रिभंगा से रेणुका शहाणे फिर से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहीं है. इससे पहले उन्होंने 2009 में मराठी ड्रामा रीटा डायरेक्ट की थी, जिसमें जैकी श्रॉफ और पल्लवी जोशी थे. 

Source: Mumbai Mirror
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive