By  
on  

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ चीन में कर रही है कमाल, 100 करोड़ क्लब में की एंट्री

भारतीय हिंदी सिनेमा की सदाबहार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम तैयार किया है, उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ चीन बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है. बता दें कि चीन में 15 दिनों के रिलीज़ के अन्दर ही फिल्म ने 100 करोड़ के कारोबार को पार कर दिया है.

ये खबर श्रीदेवी के फैंस के लिए काफी खुश कर देने वाली है, बता दें कि फिल्म ‘मॉम’ को चीन बॉक्स ऑफिस पर मदर्स डे के मौके पर रिलीज़ किया गया था, उस समय बोनी कपूर ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया था. बोनी कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘मॉम चीन में आज रिलीज़ हो रही है, ये मेरे लिए एक भावुक पल है, आशा करता हूं कि लोग श्री की आखिरी फिल्म को काफी पसंद करेंगे.’

 

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ ने चीन बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

 

 

(Source-Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive