भारतीय हिंदी सिनेमा की सदाबहार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम तैयार किया है, उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ चीन बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है. बता दें कि चीन में 15 दिनों के रिलीज़ के अन्दर ही फिल्म ने 100 करोड़ के कारोबार को पार कर दिया है.
ये खबर श्रीदेवी के फैंस के लिए काफी खुश कर देने वाली है, बता दें कि फिल्म ‘मॉम’ को चीन बॉक्स ऑफिस पर मदर्स डे के मौके पर रिलीज़ किया गया था, उस समय बोनी कपूर ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया था. बोनी कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘मॉम चीन में आज रिलीज़ हो रही है, ये मेरे लिए एक भावुक पल है, आशा करता हूं कि लोग श्री की आखिरी फिल्म को काफी पसंद करेंगे.’
Mom releases in China today. An emotional moment for me. Thank you @ZeeStudios_ for spreading Sri’s last film to such wider audiences. I hope people will connect with the film there too. @SrideviBKapoor @MomTheMovie pic.twitter.com/VgAtGiuG9H
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) May 10, 2019
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ ने चीन बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
#Sridevi’s @MomTheFilm packs a solid punch at the China box office, garners 100 crores. #SrideviScoresCentury pic.twitter.com/4EwwH8IYdK
— Komal Nahta (@KomalNahta) May 25, 2019
(Source-Twitter)