अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. हर जौनर में अनुपम ने अपने किरदार के साथ इन्साफ किया है और ना कि सिर्फ जनता बल्कि क्रिटिक्स द्वारा उन्हें आज भी खूब सराहा जाता है. बता दें कि अनुपम की पहली फ़िल्म को रिलीज़ हुए 35 साल हो गए हैं. इस मौके पर अनुपम ने सोशल अकाउंट पर डायरेक्टर महेश भट्ट को धन्यवाद कहते हुए कहा है कि उन्होंने अनुपम की ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल दी.
अनुपम की पहली फ़िल्म 'सारांश' 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी जिसे महेश ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म से अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा है कि इस फ़िल्म के समय मैं 28 साल का था और मेरा किरदार 65 साल के वृद्ध का. इस फ़िल्म को 35 साल पूरे हो गए हैं, यह एक लम्बी जर्नी लगती है पर मेरे लिए अब भी ये सिर्फ शुरुआत है.
My 1st film #Saaransh was released on the 25th Of May, 1984. It has been 35 years since then. I was 28 & I played a 65yr old #BVPradhan. It seems like a long journey. But to me it is just the beginning. Thank you. Keep blessing me. I’ve a long way to go. #35YearsOfAnupamKher pic.twitter.com/Zrj5kkaR3v
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 24, 2019
अनुपम के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए महेश ने भी लिखा कि इस फ़िल्म को अपनी लाइफ देने के लिए धन्यवाद. महेश ने यह भी बताया कि संजीव कुमार ने कहा था कि अनुपम इसी किरदार के लिए जन्में हैं. अनुपम पिछली बार फ़िल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे.