By  
on  

महेश भट्ट की वजह से हमेशा के लिए बदल गई अनुपम खेर की जिंदगी, जानिये क्या है ये ख़ास वजह

अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. हर जौनर में अनुपम ने अपने किरदार के साथ इन्साफ किया है और ना कि सिर्फ जनता बल्कि क्रिटिक्स द्वारा उन्हें आज भी खूब सराहा जाता है. बता दें कि अनुपम की पहली फ़िल्म को रिलीज़ हुए 35 साल हो गए हैं. इस मौके पर अनुपम ने सोशल अकाउंट पर डायरेक्टर महेश भट्ट  को धन्यवाद कहते हुए कहा है कि उन्होंने अनुपम की ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल दी.

अनुपम की पहली फ़िल्म 'सारांश' 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी जिसे महेश ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म से अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा है कि इस फ़िल्म के समय मैं 28 साल का था और मेरा किरदार 65 साल के वृद्ध का. इस फ़िल्म को 35 साल पूरे हो गए हैं, यह एक लम्बी जर्नी लगती है पर मेरे लिए अब भी ये सिर्फ शुरुआत है. 

अनुपम के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए महेश ने भी लिखा कि इस फ़िल्म को अपनी लाइफ देने के लिए धन्यवाद. महेश ने यह भी बताया कि संजीव कुमार ने कहा था कि अनुपम इसी किरदार के लिए जन्में हैं. अनुपम पिछली बार फ़िल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive