बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि कैटरीना कैफ को 'भारत' के लिए नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए. ऐसे में हालही में एक जानेमाने वेबपोर्टल से किए बातचीत के दौरान जब कैटरीना कैफ से सलमान खान द्वारा कहे गए नेशनल अवार्ड जीतने के बयान के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म के लिए अंतिम जज फिल्म देखने वाले दर्शक हैं. और जब वे फिल्म देखेंगे तब हमें इसका इम्पैक्ट पता चलेगा. हर कोई फिल्म के साथ जुड़ा हुआ है क्योंकि हमने इतनी मेहनत की है और हम वहां सेट पर गए हैं. सलमान ने उस प्रक्रिया को देखा है जो हम इस फिल्म में देख चुके हैं. यह महसूस करना अद्भुत है, लेकिन अंतिम जज दर्शक हैं."
जब हमने कैटरीना कैफ से पूछा कि क्या वह नेशनल अवार्ड जीतना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि वह इसे दर्शकों के लिए अंतिम जज मानती हैं. कैटरीना ने कहा, “अवार्ड्स अद्भुत और अविश्वसनीय हैं. उसकी पुष्टि या उस कार्य की पुष्टि जो आप करते हैं, एक एक्टर के रूप में महसूस करना एक अद्भुत बात है. लेकिन सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म को दर्शकों के बीच से गुजरना पड़ता है, क्योंकि वह है जिसके लिए आप फिल्म बना रहे हैं. आज कल, जब फिल्म स्वीकार की जाती है, उस बारे में आप काफी जल्दी बता सकते हैं. जिसके बाद आपको अगले दिन समझ में आता है कि फिल्म को कितनी अच्छी तरह स्वीकार किया जा रहा है."
(यह भी पढ़ें: अगर कैटरीना कैफ को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलता है तो वो फिल्म 'भारत' के लिए मिलेगा :सलमान खान)
वहीं पिछले दिनों इंटरव्यू के दौरान जब जर्नलिस्ट ने सलमान से उनकी फिल्म 'भारत' पर रिएक्शन जानना चाहा तब सलमान ने कहा था, "कैटरीना ने इस फिल्म में बेहद अच्छा काम किया हैं. मुझे पूरा भरोसा है कैट को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा." इसके अलावा हालही में मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि, "कैटरीना को लगता है कि मैं उसका मजाक उड़ा रही हूं. उसने सिर्फ मुझे बताया कि आप नेशनल अवार्ड कह रहे हैं और सभी को लगता है कि यह एक मजाक है और मुझे नहीं मिल सकता है." जिसके बाद सलमान ने कहा कि उन्होंने इस बात को मजाक में नहीं कहा है बल्कि उन्हें सच में ऐसा लगता है कि कैटरीना को इस फिल्म के अवॉर्ड मिलना चाहिए."
फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफ़र डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म एक कोरियन फिल्म 'Ode To My Father' (2014) की हिंदी रीमेक हैं. फिल्म का ट्रेलर और कुछ सॉन्ग्स जो पहले रिलीज़ हो चुके हैं, वह दर्शको की उत्सुकता और बढ़ा रहे हैं. फिल्म 5 जून को ईद पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
(Source: ETimes)