एक्ट्रेस तापसी पन्नू सुपरनैचुरल फिल्म कंचना 2 के बाद अपनी आगामी फिल्म 'गेम ओवर' में फिर से रोमांचक सुपरनैचुरल शैली का हिस्सा बनी हैं. तापसी ने फिल्म में अपने किरदार से जुड़े अनुभव को शेयर किया हैं. तापसी फिल्म में चिंता और निक्टोफोबिया (अंधेरे से डर) से पीड़ित एक महिला का किरदार निभा रही हैं.
तापसी फिल्म में पनाचुरू की एक महिला के किरदार में हैं, जिसके घर में तोड़-फोड़ की गई है. पिंक गर्ल ने किरदार से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि भावनाओं से भरे हुए दुःख, गहन मानसिक तनाव और एक लम्बे अरसे से किसी डर का मानसिक प्रभाव सहने के बाद एक महिला जो आत्म-विश्वास की कमी का अनुभव करती है, ऐसी महिला का किरदार मेरे लिए बेहद नया और भावुक कर देने वाला था.
उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की घटनाओं से गुजर चुके लोगो से मिलना मेरे लिए असहज था. तो फिल्म की को-राइटर काव्या रामकुमार ने उनकी इस किरदार को समझने में मदद की. तापसी ने परिस्थितयो को करीब से समझने के लिए 'अ क्योर फॉर फियर' और 'निक्टोफोबिया' (2018) जैस शॉर्ट्स फिल्म भी देखी.
रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से छोटे पर्दे पर डेब्यू करेंगी करीना कपूर खान
तापसी की ये तेलुगू फिल्म है जिसे अनुराग कश्यप हिंदी में दर्शको के सामने प्रस्तुत करेंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ रिलीज की जाएगी. इसके अलवाा तापसी 'सांड की आंख' फिल्म में भी जल्द ही नजर आएंगी.
(Source: Mid Day)