बॉलीवुड की धक धक् गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं. एक बार फिर माधुरी को आप सभीं डांस रिऐलिटी शो 'डांस दीवाने' में जज के तौर पर देखेंगे. सिल्वर स्क्रीन पर माधुरी की पिछली फिल्म 'कलंक' कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. उनका किरदार बहार बेगम जनता के साथ साथ क्रिटिक्स को भी इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहा. जब माधुरी को इस तरह की फेलियर के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. 'मैं इस इंडस्ट्री में तकरीबन तीन दशकों से हूं और इस तरह के उतार चढ़ाव हमारे काम का ही हिस्सा है. तो, जब फिल्म नहीं चलती तो मुझे इससे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता', माधुरी ने कहा.
'कलंक' की नाकमयाबी के बारे में भी माधुरी ने खुल कर बात की और बहुत ही समझदारी से कहा, 'सबने बहुत मेहनत की, अपना 100 परसेंट दिया. सेट्स से कोई भी काम आधा छोड़कर या फर बिना मन के कोई काम नहीं करता था. मगर, कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती, हमें इसे भूल कर आगे बढ़ना ही पड़ता है. वैसे, फिल्म को ओवरसीज काफी सराहा गया है.
'डांस दीवाने' की घोषणा हाल ही में हुई है और इसके लिए ऑडिशन्स भी जल्द शुरु होंगे.