एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दर्शको के बीच ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन कपल के रूप में बेहद पसंद किये जाते हैं. कपल को उनके फैंस एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखते हैं. पर यह जोड़ी अपने फैंस के साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी आदर्श हैं. दीपिका ने हाल ही में एक फैशन इवेंट में परिवार की इम्पॉरटेंस के बारे में अपने विचार रखे.
दीपिका मुंबई स्थित सोहो में 'द बिज़नेस ऑफ़ फैशन' इवेंट में शिरकत करने पहुंची थी. दीपिका ने इवेंट में कहा, हम दोनों जहां से आते हैं वहां फैमिली सबसे इम्पॉरटेंट हैं. हम जब घर से बाहर थे तब हमने अलग-अलग तरह के लोग देखे. परिवार हमारे मूल में हैं और मुझे लगता हैं कि हम सब एक जैसे ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं घर से मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए मुंबई बेहद जल्दी आ गयी थी. इसलिए मेरा परिवार के साथ होना बेहद जरुरी हैं.
हमेशा से 'Sabya Bride' बनना चाहती थी दीपिका पादुकोण
दीपिका ने अपनी निजी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि वह वही चीज़े करती हैं जो उन्हें खुशी देता हैं. वह साल में एक बार प्रोफेशनल ऑफ जरूर लेती हैं. उन्हें चीज़ो को निश्चित तरीके से पूरा करना पसंद हैं. उन्होंने शादी के लिए अलग से छुट्टी नहीं ली थी क्योंकि उसमे कुछ भी आश्चर्यजनक और रोमांचक नहीं था.
बताते चले कि रणवीर अपनी आगामी फिल्म '83' की तैयारियों में व्यस्त हैं वहीं दीपिका मेघना गुलज़ार की आगामी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह जोड़ी आखिरी बार कंट्रोवर्सियल फिल्म 'पद्मावत' में साथ नजर आयी थी.
(Source: Deccan Chronicle)