आज बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की रिलीज़ के 32 साल पूरे हो गए. यह फिल्म न केवल अपने नायक और नायिका के लिए याद की जाती हैं बल्कि फिल्म के विलेन मुगैंबो लिए भी याद की जाती हैं. इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य किरदारों में से एक अभिनेता अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल ट्वीट करते हुए इस दिन को दिवंगत एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन को डेडिकेट किया.
अनिल ने ट्वीट में लिखा कि यह दिन मैं उस व्यक्ति को डेडिकेट करना चाहता हूं जिसकी वजह से यह यादगार लम्हे सार्थक हो सके. वीरू देवगन जी, जो एक अद्भुत व्यक्ति थे. मैं बहुत भाग्यशाली हूं की मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला.
#MrIndia was made iconic by its children friendly action scenes & Veeru’s Midas touch. I want to dedicate its 32nd anniversary to the man who made these unforgettable moments possible. #VeeruDevgan was an amazing man & I'm lucky to have worked with him. He is sorely missed... pic.twitter.com/jdw1w6ULtI
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 29, 2019
यह फिल्म कई कारणों से दर्शको के दिल में अब तक राज़ कर रही हैं. जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी की अद्भुत केमेस्ट्री प्रमुख हैं. फिल्म में अनाथ बच्चो की उपस्थिति फिल्म की लाइफ लाइन साबित हुई.
फिल्म की सफलता का एक और कारण फिल्म का विलेन मुगैंबो था. 'मुगैंबो खुश हुआ' यह डायलॉग आज भी लोगो की जुबां पर रहता हैं. मुगैंबो के किरदार को दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने बखूबी निभाया था.
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का कॉन्सेप्ट भी उस दौर में बेहद नया था. इसलिए यह फिल्म बड़े लोगो से लेकर बच्चो तक सबकी फेवरेट बन गयी.
न्यूयॉर्क से वापस आते ही 'तख्त' की तैयारियों में जुटे करण जौहर
फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने 1987 में इस फिल्म को दर्शको के सामने पेश किया था. आज जब लोग फिल्म के सीक्वल की उम्मीद लगाए बैठे हैं तब उन्होंने यह साफ़ कर दिया हैं कि वह श्रीदेवी के बिना इस फिल्म का सीक्वल कभी नहीं बनाएंगे.
(Source: Peeping Moon)