अनुराग कश्यप हाल ही में अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करने के लिए चर्चाओं में थे. जहां उन्होंने एक सोशल मीडिया ट्रोल के बारे में शिकायत की थी जिसने उनकी बेटी आलिया को बलात्कार की धमकी दी थी. फिल्म निर्माता ने पीएम मोदी को टैग किया था और उन्हें इन ट्रोल्स को बंद करने के लिए कहा था, जो उनकी राजनीतिक विचारधारा के समर्थक थे. उनके इस ट्वीट से बहुत सारे लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. लोगों को लगा कि अनुराग अनावश्यक रूप से पीएम को सिर्फ इसलिए विवादों में खींच रहे हैं क्योंकि वह एक जानी मानी हस्ती हैं और इसके बजाय उन्हें ट्रोल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करनी चाहिये.
My daughter's #trolling episode gave me a deep insight into this #troll problem. We need to have a strong law to put an end to this: #AnuragKashyap#GameOver #YouHaveSeenNothingLikeThis @anuragkashyap72 @sash041075 @taapsee @Shibasishsarkar @Ashwin_saravana @chakdyn @StudiosYNot pic.twitter.com/1iipuxCQsE
— PeepingMoon (@PeepingMoon) May 30, 2019
इसके बाद, अनुराग ने मुंबई पुलिस के साथ एक FIR दर्ज करवाई और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'प्रक्रिया शुरू करने' के लिए धन्यवाद दिया. अपने बचाव में उन्होंने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने पीएम को इस उम्मीद में टैग किया था कि उनके एक शब्द से सोशल मीडिया पर इस तरह के भद्दे ट्रोल बंद हो जाएंगे. आज उनके प्रोडक्शन वेंचर 'गेम ओवर' के लांच के दौरान एक बार फिर ट्रोल मुद्दे पर बात हुई. उन्होंने कहा, "मैंने पीएम को टैग किया, क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ एक कड़ा कानून होना चाहिए और अगर इस तरह का कोई लीडर अपने फॉलोवर्स इस तरह के स्तर पर रुकने के लिए कहेगा, तो ये चीजें और ऐसी समस्याएं नहीं होंगी."
Silence encourages #trolling, we need to raise a strong voice: #AnuragKashyap on why did he tag #PMModi in his 'rape and troll' post#GameOver #YouHaveSeenNothingLikeThis @anuragkashyap72 @sash041075 @taapsee @Shibasishsarkar @Ashwin_saravana @chakdyn @StudiosYNot pic.twitter.com/NSDotti62y
— PeepingMoon (@PeepingMoon) May 30, 2019
सुचित्रा कृष्णमूर्ति और कई अन्य लोगों ने अनुराग के ट्वीट पर विरोध जताया था. पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अनुराग पर कई लोगों ने निशाना साधा था. चूंकि वह हमेशा से पीएम मोदी के विरोधी रहे हैं. इस बारे में भी अनुराग ने बात की और कहा कि मैं किसी पार्टी के विरोध में नहीं हूं. हां वो इंसान नहीं नहीं जीता जिसे मैंने वोट दिया था मगर इसका मतलब ये नहीं कि मैं मोदी जी कीरिस्पेक्ट नहीं करता. वो आज भी सामने आएंगे तो मैं और लोगों की तरह उनके सम्मान में खड़ा होऊंगा.
I #Tweet what I feel like, no one tells me what to or not - #AnuragKashyap#GameOver #YouHaveSeenNothingLikeThis @anuragkashyap72 @sash041075 @taapsee @Shibasishsarkar @Ashwin_saravana @chakdyn @StudiosYNot pic.twitter.com/IjEw2FmMUK
— PeepingMoon (@PeepingMoon) May 30, 2019