बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जो जल्द अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में दिखाई देंगी, वह फिल्म में एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी और इसके लिए वह बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण ले रही हैं. आपको बता दें कि अपने एक चोट से उबरने के बाद एक्ट्रेस फिल्म की तैयारी में जुट गयी हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपने स्कूल के दिनों में एक कबड्डी प्लेयर रह चुकी हैं, जो फिल्म के लिए बेहद मददगार साबित हो रहा है.
अपने किरदार और उसकी तैयारियों के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा कि वह हाल ही में एक चोट से उबरी हैं और उनके लिए यह फिल्म करने का एक सही समय है. वह चाहती थीं कि उनके पर्सनल फिटनेस गोआल को फिल्म के लिए इस्तेमाल किया जाए. तो इस तरह से कबड्डी के प्रशिक्षण ने उन्हें मुस्तफा जैसे शख्स के साथ मिलवाया है, जिन्होंने उनके लिए एक शानदार ताकत और मूवमेंट-आधारित फिटनेस मॉड्यूल तैयार किया है. वह हमेशा फिटनेस के लिए नई चीजें करना पसंद करती रही हैं और उन्हें खुशी है कि उन्हें प्रयोग करने को मिल रहा है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के अभ्यास को भी याद किया. इसके अलावा,एक्ट्रेस खुद को एक फ्यूजन बेली डांस के द्वारा भी फिट रख रही हैं.
(यह भी पढ़ें: 'सेक्शन 375' में वकील का किरदार निभाएंगी ऋचा चड्ढा)
ऋचा पिछले कुछ महीनों से अपनी भूमिका के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं और वह खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों के साथ काम कर रही हैं. फिल्म 'पंगा' जिसमें कंगना रनौत भी मुख्य भूमिका में हैं, वह अगले साल 24 जनवरी 2020 में रिलीज होने वाली है.
(Source: TOI)