प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. 30 मई को राष्ट्रपति भवन से पी.एम नरेंद्र मोदी ने शपथ भी ले ली है, इस शपथ के गवाह फिल्म इंडस्ट्री के भी कई जाने माने शख्सियत रहें हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के भाषण पर अब निर्देशक अनुराग कश्यप ने कुछ बोला है, अनुराग कश्यप ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री जी का भाषण उम्मीदों से भरा हुआ था, मैं उम्मीद करता हूं कि जो पीएम मोदी ने कहा है उसका वो पालन करें, समस्या वहां नहीं होती जहां कोई व्यक्ति शीर्ष पर है, बल्कि उसके नीचे के संस्करण से शुरुआत होती है. धर्म का इस्तेमाल किसी भी तरह से किया जा सकता है, व्यक्तिगत रूप से, नफरत के लिए, केवल पीएम ही इसे दूर कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ एक भाषण में यह नहीं कहना है, लेकिन इसे मिटाने के लिए सक्रिय उपाय भी करने चाहिए.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी. पोस्ट में जो स्क्रीन शॉट शेयर किया था, उस पर उनकी बेटी को रेप करने जैसी धमकी दी गयी थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुराग ने पी.एम मोदी से इससे बचने का उपाय भी मांगा था.
(Source: Mid-Day)