By  
on  

#MeToo के आरोपों में फंसे म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की यशराज स्टूडियो में एंट्री बैन

बॉलीवुड में महिला सुरक्षा को लेकर एक व्यापक मुहीम चली थी, इस मुहीम का नाम था ‘मी टू मूवमेंट’, इसी मुहीम के तहत पिछले साल पिछले साल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर  आरोप लगे थे.  उस मी टू आरोप के बाद अनु मलिक को रियलिटी शो इंडियन आइडल से बीच में ही जाना पड़ा था.

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार अब रियलिटी शो इंडियन आइडल फिर से अनु मलिक को जज की कुर्सी में बैठा सकता है, लेकिन यश राज स्टूडियो के दरवाज़े आज भी सिंगर के लिए बंद हैं. बता दें कि ‘मी टू’ के आरोप के बाद से ही यशराज स्टूडियो ने सिंगर अनु मलिक के ऊपर बैन लगा रखा है.

एक लीडिंग डेली को यशराज से जुड़े सोर्स ने बताया है कि ‘अनु मलिक को यशराज स्टूडियो के गेट के अंदर एंट्री करना मना है.  सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोपियों के खिलाफ यशराज बैनर बिल्कुल भी छूट बरतने को तैयार नहीं है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि यशराज स्टूडियो में अनु मलिक के साथ साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सितारों पर भी बैन लगा हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में इस मुहीम की शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाने के बाद की थी. इस मुहीम को दुनियाभर के लोगों का समर्थन प्राप्त है.

 

(Source-Deccan Chronicle)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive