अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आमिर खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस साल फरवरी में पुलवामा में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने की लिस्ट में शामिल हुईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या ने इसके लिए एक गाना रिकॉर्ड किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वीडियो सॉन्ग को 14 स्टार्स के साथ किया जा रहा है. हैप्पी प्रोडक्शन के अभिषेक मिश्रा ने बताया कि दूसरे बॉलीवुड स्टार्स के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इस सॉन्ग की शूटिंग की और उन्हें गीत 'तू देश मेरा’ में शामिल किया जाएगा. यह गीत पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि है.
#AishwaryaRaiBachchan recently shot for the Tribute Song for the Martyrs of #Pulwama
For which @SrBachchan @aamir_khan #RanbirKapoor @TheAaryanKartik
etc have already shot.A Joint Initiative of @HAPPYPRODINDIA and @crpfindiahttps://t.co/bV4aiHgFv1@narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/eDfTwNRnEZ
— Happy Productions India (@HAPPYPRODINDIA) May 31, 2019
इस साल अप्रैल में सीआरपीएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ, रणबीर और आमिर की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों को साझा करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा था “पुलवामा के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि गीत तू देश मेरा के लिए @SrBachchan, @aamir_khan और #RanbirKapoor द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. शहीदों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं.”
Commendable work has been done by @SrBachchan, @aamir_khan and #RanbirKapoor for the tribute song #TuDeshMera dedicated to the Martyrs of Pulwama.
We would like to thank you all for showing your support towards the Martyrs. pic.twitter.com/sw6MpDP05b
— CRPF (@crpfindia) April 18, 2019
10 साल बाद अपने गुरु मणि रत्नम के साथ फिल्म करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था, जिसमें 40 सैनिक मारे गए थे. इस घटना की अंतर्राष्ट्रीय निंदा हुई थी.
Source: TOI