एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान जाफरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में मीज़ान के साथ भंसाली की भांजी शर्मिनसहगल भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. दोनों को लेकर इंडस्ट्री में सभी ने अच्छी प्रतिक्रिआएं दी लेकिन एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने इस नवोदित जोड़ी को 'डफर एक्टर्स' कह कर सम्बोधित किया हैं. जावेद ने भी केआरके को मुहतोड़ जवाब दिया हैं.
केआरके ने 31 मई को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर फिल्ममेकर्स नेपोटिज़्म के चलते ऐसे नॉन टैलेंटेड और भयंकर दिखने वाले एक्टर्स को लॉन्च करेंगे तो यह एक अपराध हैं. पब्लिक कभी इस तरह के डफर एक्टर्स को देखने के लिए कभी अपना पैसा बर्बाद नहीं करेगी.
If film makers are launching such none talented and horrible looking actors just coz of nepotism then it’s a crime. Public will never ever waste hard earned money to watch such duffer actors. So Bollywood people should stop thinking that people are idiots so they can fool them. pic.twitter.com/cgvsPvuUYR
— KRK (@kamaalrkhan) May 31, 2019
जावेद ने इसके जवाब में ट्वीट किया, 'यह एक असफल और फ़्रस्ट्रेटेड एक्टर की आवाज हैं. जिसने वर्षो तक दर्शको को बेवकूफ बनाया हैं'. उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में न केवल मेरे बेटे को बल्कि ऐसे बहुत से एक्टर हैं जिन्हे दर्शको ने स्वीकार किया हैं. उन्होंने इस ट्वीट में सलमान खान, संजय दत्त और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स को टैग भी किया हैं.
Aah th frustrated voice of a failed actor..Here is a list of some ‘benefactors of nepotism’ who the ‘idiot’ audiences have been ‘fooled’ by for years. #AamirK #SalmanK #AjayD #FarhanA #AbhishekB #SanjayD #SunnyD #SaifAli #RishiK #Karishma #Kareena #Kajol #Raveena
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) May 31, 2019
जावेद यही नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया कि बेहद कॉम्पिटिटिव और वोलाटाइल इंडस्ट्री में कोई भी 'हॉरिबल', 'नॉन टैलेंटेड' और 'डफर' एक्टर्स पर अपना पैसा नहीं खर्च करेगा. इंडस्ट्री में जिन एक्टर्स का लिंक होता हैं उन्हें ही आतंरिक इंटरव्यू का लाभ मिल पता हैं और तभी वह इंडस्ट्री में सर्वाइव कर पाते हैं.
In a highly competitive and volatile industry, nobody puts money on ‘horrible’ ‘non talented’ ‘duffers’. Actors with links in the industry only get priority for the initial interview post which they have to prove their mettle and survive the test of audiences n time
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) May 31, 2019
ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए नीतू कपूर ने लिखा एक भावपूर्ण संदेश
बताते चले की मीज़ान और शर्मिन की डेब्यू फिल्म मलाल 5 जुलाई को रिलीज़ होगी.
(Source: Times Of India)