By  
on  

राघव लॉरेंस ने की पुष्टि, डायरेक्ट करेंगे अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब'

जैसे की Peepingmoon.com ने आपको बताया था कि राघव लॉरेंस 'लक्ष्मी बॉम्ब' में बतौर डायरेक्टर फिर से कमान संभालने वाले हैं, उस बात की खुद डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने ट्वीट कर पुष्टि कर दी है. 

इस खबर को शेयर करते हुए राघव लॉरेंस ने लिखा है, "हाय डियर फ्रेंड्स एंड फैन्स ...! जैसा कि आप चाहते हैं कि मैं आपको बता दूं कि मैं अक्षय कुमार की लक्ष्य बॉम्ब के निर्देशक के रूप में काम करने वाला हूं."

(यह भी पढ़ें: Exclusive: राघव लॉरेंस को फिर मिलेगा 'लक्ष्मी बॉम्ब' डायरेक्ट करने का मौका!)

हमने आपको अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि लॉरेंस, जिन्होंने मूल तमिल फिल्म 'कंचना 3' को डायरेक्ट किया था, उसकी लक्ष्मी बम हिंदी रीमेक है, को छोड़ने के लिए कहा गया था. और बॉलीवुड प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर पर अपना गुस्सा व्यक्त करने के बाद, अब उन्होंने ठंडे दिमाग से सोचने के बाद खेद व्यक्त करना शुरू किया है.

कथित तौर पर डायरेक्टर वापस मुंबई आ गए हैं और यहां पिछले दो दिनों से हैं. माना जा रहा है कि लॉरेंस ने शबीना से मुलाकात की थी और उन गलतियों के लिए माफी मांगी थी जो कथित तौर पर उनके बाहर निकलने के कारण बनी थीं. जिसके बाद उनके साथ एक अग्रीमेंट साइन किया गया है और अब वह लक्ष्मी बॉम्ब को डायरेक्ट करने वाले हैं.

PeepingMoon.com के सूत्रों का कहना है कि "लेखक-निर्देशक फरहाद सामजी, जो गो-टू-मैन होने की प्रतिष्ठा रखते हैं, जब कोई बॉलीवुड फिल्म मुश्किल में होती है, ऐसे में यह खबर गलत है कि वह पूरी तरह से 'लक्ष्मी बॉम्ब' का हिस्सा बन उसे खत्म करने वाले हैं. इस तरह से लॉरेंस शूटिंग आगे बढ़ाएंगे, लेकिन हर कोई इस बारे में खुश नहीं है.

(Source: Peepingmoon/ Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive