बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के पिता और भारतीय हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन ने बीते 27 मई को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बता दें कि अब अजय देवगन ने ट्विटर के माध्यम से उन सभी लोगों का धन्यवाद प्रकट किया है जिन्होंने उनके परिवार का इस मुश्किल समय में साथ दिया है और उनके साथ खड़े रहें हैं.
आपको बता दें कि ट्विटर के माध्यम से अजय देवगन ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा है कि ‘हम लोग आप सभी के शुक्रगुजार हैं जिस तरह आप लोगों ने हमारे दुख में शामिल होकर हमारा साथ दिया. सपोर्ट और प्रेयर्स के लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद.’
We are grateful to all of you for the way you have shared our loss. Thank you all for the prayers and support.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 30, 2019
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन की सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट के कारण मौत हो गई. 85 वर्ष के वीरू देवगन की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. वीरू देवगन के अंतिम दर्शन करने के लिए कई फिल्मी हस्तियां अजय देवगन के घर पहुंची हुई थीं.
(Source- Twitter)