By  
on  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अजय के पिता वीरू देवगन को श्रद्धांजलि, मां वीणा देवगन को लिखा लेटर

पिछले सप्ताह 27 मई को बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था और पूरा बॉलीवुड इस शोक में अजय देवगन, काजोल और पूरे देवगन की फैमिली के साथ खड़ा था. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, करीना कपूर, रानी मुखर्जी जैसे कई सितारें प्रेयर मीत और अंतिम यात्रा में दिखाई दिए थे. इन्हीं के बीच अब अजय देवगन ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया एक लेटर. 

बता दें कि 28 मई को नरेन्द्र मोदी ने अजय की मां वीणा देवगन को लेटर लिखते हुए वीरू देवगन को श्रद्धांजलि दी. मोदी जी ने इस लेटर में लिखा है कि वीरू देवगन ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कई एक्शन स्टंट्स किये हैं और उनका यह योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.

 

बता दें कि वीरू देवगन ने इंकार (1977), मिस्टर नटवरलाल (1979), क्रान्ती (1981), हिम्मतवाला (1983), शहंशाह (1988), त्रिदेव (1989), बाप नम्बरी बीटा दस नम्बरी (1990), फूल और कांटे (1991) जैसी तकरीबन 80 फिल्मों में एक्शन निर्देशन किया. इसके अलावा उन्होंने ‘हिंदुस्तान की कसम’ नामक फिल्म का निर्देशन भी किया था जिसमें उनके बेटे अजय देवगन भी थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive