बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत के प्रमोशन को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त चल रहीं हैं, इस फिल्म में उनके साथ मुख्य अभिनेता के तौर पर सुपरस्टार सलमान खान नज़र आने वाले हैं. दर्शकों को भी बड़े पर्दे पर सलमान खान संग कैटरीना कैफ की जोड़ी का इंतज़ार बेसब्री से है.
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक लीडिंग डेली से फिल्म में अपने किरदार कुमुद रैना के बारे में बात करते हुए, इस किरदार के लिए की गयीं तैयारियों को लेकर कई बातें बतायीं हैं. अभिनेत्री ने कहा है कि ‘हर दशक के हिसाब से तैयारियां अलग थीं, 1970 के दशक में जब कुमुद यंग हुआ करती थी तो डायलॉग डिलीवरी का अंदाज़ भी दूसरा था. लेकिन धीरे जब उसके उम्र के पड़ाव में बदलाव आते गये तो उसके माइंड स्टेट के हिसाब से अभिनय करना था.’
आगे कैटरीना कैफ ने कहा कि ‘कुमुद का किरदार करना काफी कठिन था,क्यूंकि इस किरदार के जरिये आपको किसी के जीवन के 40 सालों के अनुभव को दर्शाना था. 20 साल से शुरू होने वाले उम्र के पड़ाव को 60 साल तक लेकर जाना था, पहले मैंने ऐसा कभी नहीं किया था.’
कैटरीना कैफ ने आगे कहा कि ‘हमने फिल्म को चैप्टर में शूट किया है, इसके लिए मैंने काफी सारे वर्कशॉप भी अटेंड किये हैं. कुमुद साफ़ हिंदी बोलती है, मुझे भी भाषा पर काम करना पड़ा.’
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है, फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है.
(Source-Mumbai Mirror)