बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा Zee 5 के आगामी वेब शो 'काफिर' के जरिये अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में शो का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ हैं. शो में उनके साथ एक्टर मोहित रैना भी नजर आएंगे. दिया ने 'काफिर' में अपने किरदार और शूट के दौरान हुए अनुभव को भी शेयर किया हैं.
दिया शो में पाकिस्तानी महिला कायनाज का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने अपने किरदार पर प्रकाश डालते हुए बताया, कायनाज एक ऐसा किरदार है जिसकी सोच, तकलीफ, दर्द और ताकत को समझने के लिए गहरी भावनाओं की जरुरत हैं. इस किरादर ने दिया को हमेशा के लिए चेंज कर दिया है. दिया कहती हैं कि आज वह अपने असल जीवन में पूरी दुनिया को कायनाज की नजरो से देखती हैं क्योंकि वह अब उनके अंदर समा चुकी हैं.
पेरेंट्स सैफ-करीना के साथ समर हॉलिडे पर इटली पहुंचे तैमूर, देखे तस्वीरें
किरदार को समझने के लिए दिया मसूरी की ट्रिप पर गयी थी जहां उनके पास किसी भी तरह का सेलुलर या डिजिटल कनेक्शन नहीं था. दिया ने इस परिस्थिति में हुए अनुभव के बारे में बताया कि उनके हिसाब से कुछ किरदारों के लिए आपको अन्य किरदारों की अपेक्षा ज्यादा बदलना पड़ता हैं. ऐसा ही उनके इस किरदार के साथ भी था. दिया ने आगे कहा 'मैंने बाद में कुछ दिन के लिए अकेले वक़्त गुजारा ताकि मैं इस किरदार से उभर पाऊं वरना यह मुझे कभी नहीं छोड़ता'
वेब शो 'काफिर' आगामी 15 जून को Zee 5 पर रिलीज़ होगा.
(Source: Peepingmoon)