बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय के दमपर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड तक का सफ़र तय किया है. साल 2018 के दिसम्बर में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ जोधपुर में शानदार ढ़ंग से शादी के बंधन में बंधी थीं, तभी से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती रहतीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा भी फैंस के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करतीं रहतीं हैं, फैंस भी इनकी तस्वीरों को दिल खोलकर प्यार से नवाज़ा करते हैं. लेकिन इस पर कुछ लोगों की अलग राय थी, कई लोगों ने ज्यादा तस्वीर साझा करने के लिए अभिनेत्री की आलोचना भी की थी, अब इसका जवाब प्रियंका चोपड़ा ने दिया है. एक अंतराष्ट्रीय लीडिंग डेली से बात करते हुए प्रियंका ने कहा है कि ‘ये उनका फैसला है कि वो अपने फैंस के साथ जो कि भारत के साथ पूरे विश्व में हैं उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा करतीं हैं. उन्हें दुल्हन बनने में गर्व है.’
इसके साथ ही प्रियंका ने ये भी कहा कि ‘अगर वो सेलेब्रिटी नहीं होतीं, तो उनकी शादी को मीडिया अटेंशन नहीं मिलता, तब भी वो अपने पति के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करतीं. बस मैं फेमस हूं इसका मतलब ये नहीं कि नयी शादी होने की ख़ुशी और गर्व मुझे नहीं होगा, मेरे ख़ुशी जाहिर करने का अधिकार कोई मुझसे नहीं छीन सकता है.’
(Source: Sunday Times)