बीते सालों में चीन बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है। कई बॉलीवुड फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। हाल ही में चीन में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। अब चीन में बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 'काबिल' रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 5 जून को चीन में रिलीज होगी।
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'काबिल' ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी। अब दो साल बाद इसे चीन में रिलीज किया जा रहा है। रितिक रोशन और यामी गौतम अपनी फिल्म 'काबिल' का प्रचार करने के लिए चीन आए हुए हैं।
रविवार (2 जून) को चीन की राजधानी पेइचिंग में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसमें भारी संख्या में चीनी फैंस मौजूद थे। वहां मौजूद चीनी दर्शक रितिक रोशन की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी से मोहित हो गए। उन्होंने रितिक रोशन को एक नया नाम 'ता शुआई' दिया, जिसका अर्थ है बेहद खूबसूरत। रितिक रोशन को भारत में 'ग्रीक गॉड' के रूप में भी जाना जाता है।
रितिक रोशन ने फिल्म के प्रीमियर के बाद मीडिया और अपने चीनी फैंस के साथ बातचीत की। उन्होंने चीनी भाषा में 'निहाओ' बोलकर सबका अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि चीन में आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और यहां चीनी लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने चीनी लोगों के बारे में बात करते हुए कहा, "चीनी लोग बहुत ज्यादा खुले विचारों के हैं और उन्हें अच्छी फिल्मों और अन्य संस्कृतियों से रूबरू होना पसंद है। हमें भी चीन के लोगों से कुछ सीखना चाहिए।"
Thank you for the incredible love China. ️ #KaabilinChina pic.twitter.com/C4VGgBY49b
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 3, 2019
अपनी फिल्म 'काबिल' के बारे में बात करते हुए रितिक ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और भारतीय सिनेमा में यह पहली ऐसी फिल्म है, जो दो अंधे प्रेमियों की कहानी है। फिल्म में नेत्रहीन युवक बने रितिक का कहना है कि इस फिल्म के मुख्य किरदार का रोल निभाना सरल रहा, क्योंकि वह अपने आपको कहीं न कहीं उस मुख्य किरदार के करीब पाते हैं।
'काबिल' चीन में रिलीज होने वाली रितिक की पहली फिल्म है। यह फिल्म भारत में हिट साबित हुई थी। रितिक और यामी दोनों ही चीन में अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। फिल्म में नेत्रहीन युवती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा, "इस फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है। यह फिल्म बताती है कि आप में कमजोरी होने के बावजूद असंभव को संभव बनाने की काबिलियत है। यह फिल्म किसी शख्स की छुपी हुई क्षमताओं को दर्शाने के बारे में है।"
रितिक की अगली फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह एक गणितज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है, जिन्होंने तमाम गरीब बच्चों को आईआईटी के लिए कोचिंग दी और उनके पढ़ाए बच्चों ने क्वालिफाई भी किया।
बता दें कि संजय गुप्ता निर्देशित 'काबिल' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में रितिक और यामी दोनों अंधे दिखाए गए हैं, जिसमें यामी की मौत हो जाती है और रितिक रोशन उसका बदला लेते हैं।