By  
on  

सलमान, शाहरुख और अमिताभ नहीं बल्कि अक्षय हैं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे पॉपुलर स्टार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'केसरी' बॉक्स-ऑफिस की एक बड़ी हिट साबित हुई थी. खिलाड़ी कुमार ने अपने अभिनय और एक्शन के दम पर भारत के बाहर भी अपना एक स्टारडम क्रिएट किया है. एक ट्रेंड स्टडी के अनुसार अक्षय अंतराष्ट्रीय स्तर पर सलमान खान, शारुख खान, अमिताभ बच्चन और वरुण धवन जैसे कलाकारों के पद चिन्हो पर चल रहे हैं. यह स्टडी सिंगापुर-बेस्ड-वीडियो-ऑन डिमांड-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा किया गया हैं. 

यह स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफॉर्म बॉलीवुड और अन्य रीजनल मूवीज के लिए कार्य करता हैं. इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में स्थित हैं. संस्था द्वारा तैयार की गयी यह रिपोर्ट डेमोग्राफिक डाटा और कंजप्शन पैटर्न पर बेस्ड है जो इस बात का ध्यान रख कर बनायीं गयी हैं, भारतीय क्या देखना पसंद करते है और इसके तहत अक्षय 'मोस्ट वॉच्ड' अभिनेता पाए गए.

 

यह डाटा 1 जनवरी 2018 से 30 अप्रैल 2019 के दौरान तैयार किया गया. इसमें करीब 47 मिलियन रजिस्टर्ड Spuul यूजर जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूएस,यूके, सिंगापुर, मलेशिया , थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपिंस और यूएई में रहते हैं. ये सभी यूज़र्स मोबाइल फ़ोन, टेबलेट्स, स्मार्ट टीवी, जिसमें एप्पल टीवी और अमेज़न फायर स्टिक भी सम्मिलित हैं. यूज़र्स इनके द्वारा कंटेंट प्राप्त करते हैं. इनमे अधिकतर फ़िल्में धर्मा प्रोडक्शन, रेड चिलीज और फॉक्स एंटरटेनमेंट सरीखे प्रोडक्शंस की होती हैं. 

क्या फिल्म मेकर आंनद एल रॉय की अगली फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन ?

एक Spuul के कंटेंट हेड मयूर कृष्णा ने इस विषय पर कहा हैं, 'इस स्टडी से आशा करते है कि हम अपने दर्शको को समझ पाएं की वह किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं. इससे हम उनके अनुभव को अपने प्लेटफॉर्म पर और भी ज्यादा उम्दा बना सकते हैं. हम अधिकतर बॉलीवुड को भारतियों से ही जोड़ कर देखते हैं. लेकिन यह भारत के बाहर भी है. इसलिए हम निरंतर दर्शको को बेस्ट कंटेंट उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहते हैं'.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive