By  
on  

रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' इस दिन चीन में होगी रिलीज

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स की साइंस फिक्शन फिल्म '2.0' को देश में तेलुगु, तमिल और हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए रिलीज किया गया था. शंकर द्वारा डिरेक्टेड फिल्म ने व्यक्तिगत रूप से हिंदी बाजार में लगभग 190 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी, जिसके बाद वह अब चीन में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने मंगलवार को 12 जुलाई, 2019 को चीन में फिल्म की रिलीज की खबर की घोषणा की. 2.0: रिसर्जेंस फिल्म फिल्म का चीनी टाइटल है, जिसका पोस्टर भी रमेश ने शेयर किया है.

रमेश ने ट्वीट किया है, "मोस्ट अवेटेड #2Point0 की रिलीज की तारीख 12 जुलाई, 2019 आखिरकार कन्फर्म हो गयी है. सुपरस्टार #Rajinikanth की बॉलीवुड रोबॉट 2.0: रिसर्जेंस (चीनी टाइटल) चीन में एक विदेशी फिल्म के लिए सबसे बड़ी IMAX 3D रिलीज होगी!"

अगर खबरों की माने तो चीन में 60,000 स्क्रीन्स में से 55,000 में 2.0 को रिलीज़ किया जाएगा, इसे एक शानदार रिलीज़ दिया जाएगा और इसे रजनीकांत की सबसे बड़ी थिएट्रिकल रिलीज़ बनाया जाएगा. बॉलीवुड फिल्मों के लिए चीनी फिल्म बाजार आज की समय में एक लाभदायक उद्यम के रूप में साबित हुआ है. अब तक अंधाधुन, दंगल, पीके, मॉम और काबिल जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पैसा ही नहीं कमा रही हैं, बल्कि  भारतीय स्टार्स के लिए एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी तैयार कर रही है.

2.0 की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत को वैज्ञानिक वसीगरन और चित्ती नाम के रोबोट के रूप में हैं. जब कि  अक्षय मुख्य प्रतिपक्षी पाखराज, एक पक्षीविज्ञान के किरदार में हैं. यह फिल्म 29 नवंबर 2018 नवंबर को रिलीज़ हुई थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive