By  
on  

‘अड़चने आएंगी मगर महिलाएं चुप ना बैठें’ तापसी पन्नू ने ‘मीटू’ मूवमेंट को लेकर कुछ इस अंदाज़ में महिलाओं का बढ़ाया हौसला

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से एक अलग मुकाम तैयार किया है, अभिनय के साथ तापसी अपने प्रखर वाक्तव्य के लिए भी मशहूर हैं, राजनीतिक मुद्दा हो या सामाजिक तापसी अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटती हैं. अब अभिनेत्री ने एक मुहीम पर अपना पक्ष रखा है, ये मुहीम है ‘मी टू’ मूवमेंट की, जिसके पक्ष में तापसी ने अपने विचार प्रकट किये हैं.

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने ‘मी टू’ अभियान के ऊपर बोलते हुए कहा है कि ‘देखिए, अगर कोई व्यक्ति जिसपर यौन शोषण का आरोप लगा है और उसे सजा नहीं मिलती तो ज़ाहिर है कि इस मूवमेंट में अपनी आवाज़ उठाने वाली महिलाएं हतोत्साहित होंगी लेकिन इससे महिलाओं को चुप होकर नहीं बैठना चाहिए.’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

RoBl #GameOver #Promotions #Happiness

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अभिनेत्री ने आगे कहा है कि ‘काफी लंबे समय के बाद लोगों के अंदर बुराई के खिलाफ आवाज़ उठाने की ताकत आई है, रातों रात बदलाव नहीं आते हैं, अड़चनें आएंगी लेकिन हमें शोषण जैसे मुद्दों पर कभी भी चुप नहीं बैठना है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि तापसी का ये बयान निर्देशक विकास बहल को क्लीन चिट मिलने के दो दिन बाद आया है. विकास बहल के ऊपर भी ‘मी टू’ के आरोप लगे थे लेकिन आरोप साबित ना हो पाने के कारण उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी.

 

(Source-Times Now)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive