आज के दौर में भारतीय हिंदी सिनेमा में अगर किसी अभिनेता को एक्सपेरिमेंटल एक्टर के तौर पर जाना जाता है तो वो हैं आयुष्मान खुराना, जिन्होंने दर्शकों के बीच में अपनी अदाकारी से एक अलग ही मुकाम तैयार किया है. अब अभिनेता फिल्म ‘बाला’ के साथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं, लेकिन अब ये फिल्म कानूनी पचड़े में फसती हुई नज़र आ रही है.
आपको बता दें कि असिस्टेंट डायरेक्टर कमलकांत चंद्रा ने फिल्म बाला के एक्टर और फिल्ममेकर्स पर सेक्शन 420 (चीटिंग) और सेक्शन 406 (विश्वासघात) के तहत क्रिमिनल कंप्लेन फाइल की हैं. इससे पहले मार्च में भी असिस्टेंट डायरेक्टर कमलकांत चंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के खिलाफ फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
Excitement is in the hair.. err air!
The shooting for #Bala begins today! #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @saurabhshukla_s @jaavedjaaferi #SeemaPahwa @MaddockFilms @JioCinema pic.twitter.com/xxvl329Zx1— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 6, 2019
एक लीडिंग डेली के अनुसार अब इस मामले में हालिया विकास ये है कि आयुष्मान खुराना डायरेक्टर अमर कौशिक और फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान को इस मामले में थाणे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है, रविवार को पुलिस की तरफ से तीनों को लेटर ऑफ़ मेमोरेंडम भी भेजा गया था. एक अधिकारी ने कहा, "हम शिकायत पर उनका पक्ष जानना चाहते हैं. इसलिए, हमने उन्हें एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्हें जल्द से जल्द पुलिस के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है."
आरोप के अनुसार, फिल्म निर्माता ने आयुष्मान के साथ व्हाट्सएप पर स्क्रिप्ट साझा की और अब उनका दावा है कि फिल्म उनकी पटकथा पर आधारित है.
आपको बता दें कि फिल्म बाला में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी नजर आएंगी. फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं.
(Source: Mumbai Mirror/Mid-Day)