आज के दिन देश ईद के रंग की खुशियों में रंगा हुआ है, आज के दिन ही 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी है, इस बार की थीम है 'बीट एयर पॉल्यूशन'. आज के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी आगे आकर एयर पॉल्यूशन को लेकर लोगों को सजग करने की कोशिश की है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से लेकर अर्जुन कपूर, वरुण धवन और शेखर कपूर तक ने फैंस से गुज़ारिश की है कि वो एयर पॉल्यूशन की तरफ ध्यान दें, इसे बंद करने की कोशिश करें.
बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही ढ़ंग से इस मुहीम को सपोर्ट किया है, उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमे वो गाना गाते हुए नज़र आ रहें हैं, इस गाने के बोल हैं ‘हवा आने दे’.
अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एयर पॉल्यूशन से हर साल बहुत सारी जानें जातीं हैं, ये साइलेंट किलर है.’
Air Pollution is a silent killer claiming millions of lives every year. On #WorldEnvironmentDay lets all come together and pledge to do our bit to improve the quality of air. #HawaAaneDehttps://t.co/iwx2tXvhPC
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2019
अर्जुन कपूर ने भी इस बारे में ट्विटर पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा है कि ‘एयर पॉल्यूशन हम सभी को नुकसान पहुंचाता है, ये एक इश्यू है. आज अगर हम कुछ नहीं करेंगे तो हमारे पास विकल्प ही नहीं बचेगा.’
Air pollution affects us all & it's an issue that has been trying to get our attention for a while...If we don’t act now, soon we’ll have no option. Today on #WorldEnvironmentDay, let's start with educating and empowering ourselves to #BeatAirPollution!
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 5, 2019
वरुण धवन ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर इस एनवायरनमेंट को बचाने के अपने ट्वीट के माध्यम से सभी से गुजारिश की है.
#WorldEnvironmentDay lets care for this planet like we care for our loved ones #motherearth
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 5, 2019
फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जीवन का सबक साझा किया है, उन्होंने लिखा, "जीवन का सबक: आप प्रकृति हैं, आप प्रकृति से अलग नहीं हैं, जब आप प्रकृति की प्रशंसा करते हैं तो आप स्वयं की प्रशंसा करते हैं. जब आप प्रकृति को नष्ट करते हैं तो आप स्वयं को नष्ट कर देते हैं."
Lessons of Life : You are nature. You are not separate from Nature. When you admire Nature you admire yourself. When you destroy Nature you destroy yourself. #nature #kerala #WorldEnvironmentDay #environment #india #IncredibleIndia pic.twitter.com/g8PwuZ8M73
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 5, 2019
(Source-Twitter)