By  
on  

‘हवा आने दे’ गाना गाते हुए अक्षय कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर फैंस से की ये ख़ास गुज़ारिश, देखें वीडियो

आज के दिन देश ईद के रंग की खुशियों में रंगा हुआ है, आज के दिन ही 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी है, इस बार की थीम है 'बीट एयर पॉल्यूशन'. आज के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी आगे आकर एयर पॉल्यूशन को लेकर लोगों को सजग करने की कोशिश की है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से लेकर अर्जुन कपूर, वरुण धवन और शेखर कपूर तक ने फैंस से गुज़ारिश की है कि वो एयर पॉल्यूशन की तरफ ध्यान दें, इसे बंद करने की कोशिश करें.

बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही ढ़ंग से इस मुहीम को सपोर्ट किया है, उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमे वो गाना गाते हुए नज़र आ रहें हैं, इस गाने के बोल हैं ‘हवा आने दे’.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एयर पॉल्यूशन से हर साल बहुत सारी जानें जातीं हैं, ये साइलेंट किलर है.’

 

अर्जुन कपूर ने भी इस बारे में ट्विटर पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा है कि ‘एयर पॉल्यूशन हम सभी को नुकसान पहुंचाता है, ये एक इश्यू है. आज अगर हम कुछ नहीं करेंगे तो हमारे पास विकल्प ही नहीं बचेगा.’

 

वरुण धवन ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर इस एनवायरनमेंट को बचाने के अपने ट्वीट के माध्यम से सभी से गुजारिश की है.

 

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जीवन का सबक साझा किया है, उन्होंने लिखा, "जीवन का सबक: आप प्रकृति हैं, आप प्रकृति से अलग नहीं हैं, जब आप प्रकृति की प्रशंसा करते हैं तो आप स्वयं की प्रशंसा करते हैं. जब आप प्रकृति को नष्ट करते हैं तो आप स्वयं को नष्ट कर देते हैं."

 

 

(Source-Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive