By  
on  

'पंगा': कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा के लिए अश्विनी अय्यर तिवारी ने शेयर किया हार्टफेल्ट पोस्ट

जानीमानी फिल्म मेकर अश्विनी अय्यर तिवारी अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' को लेकर काफी व्यस्त हैं जो एक कबड्डी खिलाड़ी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म अपनी शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही है, जिसमे कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे स्टार कास्ट है.

ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी ने अपनी फिल्म लीड एक्ट्रेसेस के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "हमारे जीवन की कहानी में. कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो जीवन भर आपके साथ जुड़े रहेंगे और रहेंगे. ऋचा और कंगना दो ऐसे इंसान हैं जो पर्दे के पीछे दो बहुत खूबसूरत इंसान हैं और ऑनस्क्रीन बहुत ही एनर्जी से भरे. दोनों को एक फ्रेम में एक साथ निर्देशित करना मेरे लिए ख़ुशी की बात है. स्क्रीन पर उनके दमदार किरदार को देखने का इंतजार है. यह वास्तव में एक शांत मुस्कान थी और फिल्म बनाने की मेरी यात्रा में हर रोज आभार प्रकट करता है. पंगा खास है. और वे इसे और भी खास बनाने जा रही हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

In the story of our lives. There will be some who will connect and stay with you for life. Richa and Kangana are two such humans who are beautiful off screen and onscreen a total energy of talent. It’s been my pleasure to direct both of them together in one frame. Waiting to show their camaraderie on screen. Its indeed been a silent smile and everyday gratitude to have awesomeness in my journey of making films. #Panga is special. And they are going to make it even special. Looking forward for you to watch them on 24th Janurary 2020 and looking forward to cherish this relationship for a lifetime @therichachadha @team_kangana_ranaut @jassie.gill #pangastories @foxstarhindi @roo_cha

A post shared by Ashwiny Iyer Tiwari (@ashwinyiyertiwari) on

(यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की 'पंगा' टीम ने उन्हें खिलाया घर का बना स्वादिस्ट साउथ इंडियन खाना)

आपको बता दें कि अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए और एक कबड्डी प्लेयर का रियल लुक पाने के लिए कंगना को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है. 

इस बारे में बात करते हुए पिछले दिनों कंगना ने कहा था कि "मैं कभी भी एथलेटिक पर्सन नहीं रही, क्योंकि मैं एक साइंस स्टूडेंट थी, लेकिन मुझे पता था कि कबड्डी खिलाड़ी कैसे दिखते हैं और मैं ये हासिल करने के लिए दृढ़ थी. मुझे पता था अश्विनी मुझे किस रूप में देखना चाहती थी. वो मेरे बदलाव से खुश है.”

फिल्म मेकर अश्विनी अय्यर तिवारी की यह फिल्म अगले साल 24.01.2020 को रिलीज होगी.

(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive