By  
on  

मेघना गुलजार ने 'छपाक' को लेकर की बात, कहा- 'मेरे लिए दीपिका, मालती हैं और मालती, दीपिका हैं

25 मार्च को दीपिका पादुकोण ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'छपाक 'की शूटिंग शुरू की और हाल ही में मेघना गुलजार ने दीपिका और विक्रांत मेसी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके ये एलान किया कि उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स नजर आ रहें हैं. साथ ही दीपिका ने लिखा यह फिल्म उनके लाइफ की सबसे अनमोल फिल्म में से एक है.

एक साल से ज्यादा समय से इस फिल्म पर काम कर रहीं मेघना गुलजार का कहना है कि ''हमेशा से इस फिल्म को 43 दिन के भीतर खत्म करना था.'' फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी और मेघना गुलजार के मुताबिक अभी बहुत सारा काम बाकी है. एडिटिंग से लेकर बैकग्राउंड स्कोर और पोस्ट प्रोडक्शन में भी अभी काफी टाइम लगेगा.

फिल्म कि शूटिंग पूरी होने पर मेघना का कहना हैं, ''फिल्म छपाक कि शूटिंग का खत्म होना उनके लिए बहुत इमोशनल है. क्यूंकि इस फिल्म पर काम कर रहें हर एक इंसान ने इस फिल्म को अपना बना लिया. दीपिका ने खुद को इस फिल्म के कैरक्टर मालती में इस कदर ढाल लिया कि मेरे लिए दीपिका, मालती बन गयी और मालती, दीपिका.''

दीपिका पादुकोण कि सराहना करते हुए मेघना ने कहा, ''एक एसिड अटैक पीड़ित का लुक पाना दीपिका के लिए आसान नहीं था. उन्हें रोज ढाई घंटे से ज्यादा वक्त का समय लगता था, लेकिन स्क्रीन पर कैमरे के पीछे की गयी मेहनत नहीं दिखेगी और यही सबसे अच्छा हिस्सा है.''

ऐसी रही विक्रांत मैसी की 'छपाक' जर्नी, शेयर की दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर मेघना गुलज़ार के साथ ये तस्वीर

मेघना का कहना हैं कि वो पिछले सितंबर से दीपिका के लुक पर काम कर रही थीं और अपनी दृष्टि को जीवंत बनाने के लिए डिजाइनर क्लोवर वूटून को श्रेय देती हैं. मेघना बताती हैं, ''मैं नहीं चाहती थी कि लोग इस फिल्म को आंख बंद करके देखें, मेरा मकसद फिल्म में ये कभी नहीं था कि दीपिका को एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल का लुक दिया जाए, बल्कि मैं चाहती थी कि लोग देखें कि कैसे एसिड अटैक की वजह से दीपिका पादुकोण का चेहरा बदल जाता है.''

 

Source: Mumbai Mirror 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive