By  
on  

'बलिदान बैज' के मुद्दे पर एमएस धोनी के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड

बुधवार को साउथेम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच के दौरान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने बलिदान बैज के साथ विकेटकीपिंग की थी.आईसीसी ने धोनी को अपने दस्ताने से यह निशान हटाने को कहा पर धोनी ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके चलते अब यह एक विवाद का रूप लेते हुए नजर आ रहा हैं. इस मुद्दे पर अब धोनी के समर्थन में बॉलीवुड की हस्तियां भी उतर आई हैं. 

वेटरेन एक्टर परेश रावल सहित रितेश देशमुख और राहुल देव ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अपना समर्थन जाहिर किया और धोनी को मैच को छोड़ने की बात भी कही. परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'Dhoni Insignia Row .To put it simply and mildly, BCCI should tell ICC to go to hell'.

 

रितेश ने लिखा, देश में शासन करने वाली हर पोलिटिकल पार्टी के लिए इंडियन आर्मी सम्मानित और स्वतंत्र रही हैं. धोनी द्वारा इसे पहनना गर्व का विषय हैं. यह कृत्य किसी को दुख पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि आर्मी के साहस को सलाम करने के लिए किया गया हैं. 

 

राहुल देव ने ट्वीट किया, डिअर आईसीसी जब आपको एक महान क्रिकेटर द्वारा पहने गए मात्र एक सिंबल के मुद्दे से फुर्सत मिल जाए तब आप यह भी ध्यान दे कि मैच में किस प्रकार की अंपायरिंग हो रही हैं. खैर बलिदान बैज किसी के लिए भी अपमानजनक नहीं हैं. 

बताते चले की भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) भी माही के समर्थन में उतरी है. बीसीसीआई के COA चीफ विनोद राय ने कहा, 'हम आईसीसी को एमएस धोनी को उनके दस्ताने पर 'बलिदान बैज' पहनने के लिए अनुमति लेने के लिए पहले ही चिट्ठी लिख चुके हैं'.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive