By  
on  

महेश भट्ट की 'अर्थ' के रीमेक में यह किरदार निभाएंगी जैकलीन फर्नांडिस?

पिछले दिनों यह खबर सुनने में आई थी कि प्रड्यूसर शरत चंद्र ने महेश भट्ट की फिल्म 'अर्थ' के रीमेक का डायरेक्शन करने के लिए साउथ की ऐक्ट्रेस-फिल्ममेकर रेवती का चुनाव किया है. आपको बता दें कि इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी को महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए देखा गया था, जिसे अब एक पूरी नई स्टार कास्ट के साथ दोबारा बनाने की तैयारी की जा रही है.

संयोग से, रेवती, जो रीमेक का निर्देशन करेगी, उन्होंने इस फिल्म के तमिल रीमेक में साल 1993 में काम किया था.

 

(यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस अपने पिता के साथ आईं नजर; शिल्पा शेट्टी ने की प्रमोशनल इवेंट में शिरकत)

वहीं, इस प्रोजेक्ट से नजदीक सूत्रों का कहना है कि रेवती कास्टिंग शुरू करने से पहले, प्रिपेरेशन के अलावा, स्क्रिप्ट पर कुछ समय से काम कर रही हैं. ऐसे में एक जानेमाने अखबार को उसके सूत्रों ने बताया है कि "फिल्म के मेकर्स ने जैकलीन को हाल ही में फिल्म का ऑफर दिया है और इस तरह से एक्ट्रेस को फिल्म का कांसेप्ट और रोल दोनों पसंद आया हैं. जैकलीन अर्थ जैसी आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी सहमति भी दे दी है. हालांकि जैकलीन को अभी तक फिल्म के लिए साइन करना बाकी है."

इससे पहले एक इंटरव्यू में, जैकलीन ने लॉस एंजेलिस के इवाना चुबक स्टूडियो में एक्टिंग क्लासेज ज्वाइन करने की बात को माना था, ताकि वह अपने किरदारों के साथ प्रयोग कर सकें.

महेश भट्ट की अर्थ एक अर्ध-आत्मकथात्मक फिल्म थी, जो फिल्म मेकर के परवीन बाबी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दर्शाती थी. फिल्म की कहानी व्यक्ति इंदर (कुलभूषण खरबंदा) पर आधारित थी, एक महत्वाकांक्षी निर्देशक, जो एक सफल एक्ट्रेस कविता (स्मिता पाटिल) के साथ जुड़ जाता है. वह अपनी पत्नी, पूजा (शबाना आज़मी) को निराश करता है, जो आगे चल कर अपनी असली पहचान पाने की यात्रा पर निकलती है.

(Source: Mumbai Mirror)

Recommended

PeepingMoon Exclusive