यह खबर कुछ दिनों पहले आई थी कि बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने तमिल फिल्म वीरम (2014) के राइट्स को खरीद लिया है. ऐसे में अब बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक जल्द बनने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के रीमेक में उरी, मनमर्जियां और संजू जैसी फ़िल्में कर चुके एक्टर विकी कौशल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
खबरों की माने तो डायरेक्टर फरहाद सामजी इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभालने वाले हैं. दूसरी तरफ विकी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर से मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही वह फिल्म की स्क्रिप्ट सुन उसे करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. लेकिन फिलहाल विकी अपने पहले कुछ प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. एक्टर के पास ऊधम सिंह की बायॉपिक के अलावा करण जौहर की मल्टी-स्टारर 'तख्त' भी है.
(यह भी पढ़ें: विकी कौशल, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव में से कौन बनेगा 'भूल भुलैया' के डायरेक्टर की पसंद, निभाएगा लीड रोल?)
सूत्रों के मुताबिक विकी ने कुछ हफ्तों पहले 'लैंड ऑफ लुंगी' नाम की इस फिल्म को करने के लिए हामी भरी है. वहीं मेकर्स फिल्म के बाकी कलाकारों और फिल्म की शुरुआत की तारीख सहित अन्य विवरणों पर काम कर रहे हैं. फिल्म को बनाने की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है, ऐसे में जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
फिल्म को लेकर पहले यह भी बताया गया था कि सुपरस्टार अक्षय कुमार इस फिल्म के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे, लेकिन इसमें आगे कुछ डेवलपमेंट नहीं देखने मिला.
(Source: Super Cinema)