By  
on  

सुनैना रोशन की तबीयत बिलकुल ठीक, गलत खबर फैलाने के लिए एंटरटेनमेंट पोर्टल को सुनाई खरी खोटी

सुबह से मीडिया की गलियारों में खबर है कि रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन की हालत बेहद नाजुक है. अगले 24 घंटे उनके और रोशन फैमिली के लिए परेशानी भरा है. 

बीमारी की गलत खबर मिलते ही सुनैना ट्विटर पर ट्वीट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी. सुनैना ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अस्पताल में भर्ती हूं, अपने बारे में पढ़कर हैरान हूं. हेलो टाइम्स ऑफ़ इंडिया, मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर हूं और पार्टी कर रही हूं. अपने तथ्यों की जांच कर ले पहले. 

क्या थी खबर 

रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन की हालत नाजुक है. अगले 24 घंटे रोशन फैमिली में परेशानी भरे हालात है. सुनैना को डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. 

बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही सुनैना ने 2018 में डिप्रेशन से जुड़ी बिमारी पर खुलकर बात की थी. इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस बीमारी से उभरने के लिए उन्होंने काउंसलर की मदद ली थी. उन्होंने मानसिक बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाए जाने और इन बीमारियों का इलाज करवाने के लिए लोगों को बिना झिझक के डॉक्टर के पास जाने की बात पर जोर दिया था. 

दरअसल सुनैना ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि टुबर्क्यलोसिस मेनिन्जाइटिस, बढ़ता वजन, कैंसर और असफल शादी की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हुई थी. 

 

क्या है बाइपोलर डिसआर्डर

यह एक तरह की काम्प्लेक्स मानसिक बीमारी है जिसमे रोगी का मन लगातार कई महीनो या हफ्तों तक या तो बहुत उदास रहता है या फ़िर बहुत खुश. इस रोग को मैनिक डिप्रेशन (MANIC DEPRESSION) भी कहा जाता है. यह एक साइक्लिक डिसऑर्डर  है जिसमे  पीड़ित व्यक्ति की मनोदशा बारी-बारी से दो अलग और विपरीत अवस्थाओं में जाती रहती है. इस बीमारी में इंसान के behaviour में अचानक बदलाव देखने को मिलता है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive