फिल्म 'गली बॉय' में स्ट्रीट स्मार्ट रैपर का किरदार निभाने के बाद चर्चा में आये एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए बताया कि 'गली बॉय' से पहले वह विल स्मिथ की फिल्म 'अलादीन' में मुख्य किरदार के लिए ट्राई कर चुके हैं.
सिद्धांत ने एजेंसी को विस्तार से बताते हुए कहा, 'मैंने फिल्म 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया था. मैं टॉप 20 कंटेंडर्स में एक था. ऑडिशन अलादीन के किरदार के लिए ही था और मेकर्स को इंडियन लुक वाले लड़के की जरुरत थी. लेकिन बाद में उन्होंने इंटरनेशनल कास्ट का चुनाव किया'.
उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' के लिए भी ऑडिशन दिया था. सिद्धांत के अनुसार यह फिल्म उनके लिए बेहद अच्छी साबित हो सकती थी. लेकिन उनका ऑडिशन उतना अच्छा नहीं हो पाया जिसके चलते उनकी यह इच्छा अधूरी रह गयी. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेन इन ब्लैक' के बारे में कहा कि वह बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच भाषा की दीवार को तोड़ना चाहते हैं.
फिल्म 'भूत' में दिखा विक्की कौशल का एंग्री अंदाज, मेकर्स ने शेयर की ऑन-सेट तस्वीरें
उन्होंने आगे कहा, मैं अपनी फिल्मों कि स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तभी मेरे एजेंट ने मुझसे पूछा कि क्या मैं क्रिस हेम्सवॉर्थ के किरदार को डब करने में इंट्रेस्टेड हूं? यह मेरे लिए सरप्राइज जैसा था. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. अपने करियर को लेकर सिद्धांत ने कहा कि वह सब कुछ करना चाहते हैं. इसलिए वह हॉलीवुड में काम करने के लिए भी ओपेन हैं.
(Source: Agency)