By  
on  

नहीं रहे तमिल प्लेराइटर और एक्टर मोहन रंगाचारी, चेन्नई के इस अस्पताल में हुआ निधन

महान तमिल प्लेराइटर और एक्टर मोहन रंगाचारी जिन्हे 'क्रेजी मोहन' के नाम से भी जाना जाता है, उनका आज दोपहर 2 बजे निधन हो गया. 67 वर्षीय मोहन की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बात करें मोहन रंगाचारी की तो उन्हें तमिल थिएटर की दुनिया का एक जाने माने नाम माना जाता था. मोहन को अपने एक प्ले के कारण 'क्रेजी' निक नेम मिला था. वह प्ले इतना पसंद किया गया था कि बाद में उसपर एक टीवी सीरीज भी बनाया गया था. थिएटर के अलावा उन्हें तमिल सिनेमा में स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए भी जाना जाता था.

क्रेजी मोहन ने अपने भाई बालाजी के साथ कई प्ले लिखे थे. उनके द्वारा लिखे गए ज्यादातर प्ले को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता था. एक कामयाब तमिल प्लेराइटर का मुकाम हासिल करने के बाद, उन्होंने साल 1979 में क्रेजी क्रिएशन्स नाम का अपना ड्रामा ग्रुप शुरू किया. 

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive