By  
on  

‘उनके जाने से मेरे ऑफिस में एक खालीपन आ गया है’ अमिताभ बच्चन ने सेक्रेटरी रहे शीतल जैन को याद करते हुए लिखा भावुक ब्लॉग

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे शीतन जैन का बीते शनिवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। शीतल जैन के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन परिवार के साथ पहुंचे थे.

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जितने अच्छे अभिनेता हैं उतना ही अच्छा लिखते भी हैं, वो अक्सर अपनी भावनाएं ब्लॉग के माध्यम से व्यक्त करते हैं, उन्होंने अपने सेक्रेटरी रहे शीतन जैन के लिए भी एक ब्लॉग लिखा है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ‘अमिताभ बच्चन ने लिखा कि 'वो काफी सज्जन इंसान थे, उन्होंने मेरे काम के बोझ को करीब 40 सालों तक उठाया, वो एक सज्जन, एक मेहनती, विनम्र और ईमानदार इंसान के तौर पर हमेशा याद किये जायेंगे. मैं उन्हें उनकी अंतिम यात्रा तक ले गया. शीतल जैन मेरे प्रबंधक, सचिव, पतले और मोटे होने तक के सफर तक गुजरे. अस्पताल में बीमारियों से छोटी लेकिन गंभीर लड़ाई के बाद, इन 40 वर्षों के दौरान उनके सहयोग से, परिवार के एक सदस्य के रूप में, काम के प्रति उनके समर्पण, उनके सौम्य तरीके से, उन्हें कई प्रशंसक मिले और जो उनके संपर्क में आए.'

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे शीतल जैन के व्यक्तित्व के बारे में बताया कि ‘वो काफी भावुक इंसान थे, उन्हें परिवार से काफी प्रेम था. वो दिखावा बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे, मेरे साथ काम करते थे वो लेकिन इस बात को वो कभी किसी के सामने दिखाने की कोशिश नहीं करते थे. उनके रहने से मेरा कठिन से कठिन कार्य आसान हो जाया करता था.’

इसके आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ‘उनका प्रभाव ऐसा था कि उनके जाने के बाद मेरे ऑफिस और कार्यप्रणाली में एक खालीपन आ गया है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि साल 1998 में शीतल जैन ने वासु भागनानी के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को प्रोड्यूस भी किया था. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

 

 

(Source-India Today/ Viral Bhayani)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive